1000 मौतों से हाहाकार: भारत में तबाही का मंजर देख हिले लोग, सदमे में डॉक्टर

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ऐसे में बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए हैंं। वहीं संक्रमण की वजह से 1,089 मरीजों की मौत हो गई।

Update: 2020-09-26 07:56 GMT
1000 मौतों से हाहाकार: भारत में तबाही का मंजर देख हिले लोग, सदमे में डॉक्टर

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ऐसे में बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए हैंं। वहीं संक्रमण की वजह से 1,089 मरीजों की मौत हो गई। अब शनिवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 59,03,932 हो गया। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह लोगों में खौफ घर करता जा रहा है। वैक्सीन का इंतजार करते-करते देशभर में कोरोना के हालात अब बद से बदतर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें... मनमोहन के जन्मदिन पर राहुल ने मोदी से उनकी तुलना क्यों कर डाली

रिकवरी दर 81.74 प्रतिशत

ऐसे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में से 9,60,969 मामले एक्टिव हैं। वहीं 48,49,584 मरीजों को ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 93,379 संक्रमित इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। ऐसे में मंत्रालय के अनुसार, देश में रिकवरी दर 81.74 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.59 प्रतिशत हो गई है।

फोटो सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...PAC जवानों को झटका, हुआ डिमोशन, नाराज हुए सीएम योगी

अब तक 7,02,69,975 सैंपल की जांच

आपको बता दें कि कुल 13,00,757 केस और 34,761 मौतों के साथ देश में महाराष्ट्र राज्य में कोरोना से बुरा हाल हो रहा है। साथ ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य बना हुआ है। फिर इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक आते है। वहीं नए मामलों में से लगभग 75 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं।

ऐसे में इस बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़े बताते हैं कि देश में शुक्रवार को एक दिन में 14,41,535 सैंपल का टेस्ट किया गया। देश में अब तक 7,02,69,975 सैंपल की जांच हो चुकी है।

फोटो सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, मुफ्त में मिल रहा है 1GB डाटा, ऐसे करे चेक

भारत केवल अमेरिका से पीछे

महामारी कोरोना वायरस के संकट की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि संक्रमितों के मामले में भारत केवल अमेरिका से पीछे है। दुनियाभर में अमेरिका में कोरोना वायरस के 70,32,524 मामले सामने आए हैं और जानलेवा वायरस से 2,03,657 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों को देखें तो शनिवार की सुबह तक दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,24,71,119 रही, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,87,593 हो गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सभी देश अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पहले की तरह से सब काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...भारत से कांपे दुश्मन: हुआ हाईटेक मिशन में शामिल, चीन-पाकिस्तान की हालत खराब

Tags:    

Similar News