भारत में लॉन्च हुई कोरोना की दवा! सस्ते में होगी उपलब्ध, भारतीय कंपनी का कमाल

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप का सामना कर रही है। इस बीच भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने कोरोना की दवा को सस्ते दाम पर लॉन्च किया है।;

Update:2020-08-13 12:48 IST
Zydus Cadila launches remdesivir

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप का सामना कर रही है। इस बीच भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने कोरोना की दवा को सस्ते दाम पर लॉन्च किया है। जायडस कैडिला ने एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर (Remdesivir) का सबसे सस्ता जेनेरिक संस्करण लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने प्रति 100mg शीशी की कीमत 2800 रुपये रखी है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या-मथुरा में हड़कंप: नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, CM योगी ने दिया आदेश

क्लीनिकल ट्रायल के दौरान सामने आया सच

बता दें कि दुनिया के कई देशों में क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ये तथ्य सामने आया है कि रेमडेसिविर दवा कोरोना वायरस के लक्षण की अवधि को 15 दिनों से कम कर 11 दिन तक सकते हैं। जिस वजह से इस दवा की मांग बढ़ गई है। ऐसे में कंपनी ने रेमडेसिवीर का सबसे सस्ता जेनेरिक संस्करण लॉन्च किया है। हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है कि ये कोई प्रभावी उपचार नहीं है।

यह भी पढ़ें: राम सियासत से उलट अखिलेशः चुनावी मोड में आई सपा, नेता कर रहे ये काम

अमेरिका की इस कंपनी ने तैयार की है दवा

लेकिन कोरोना के खिलाफ किसी भी दवा की गैर मौजूदगी में भारत में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए डॉक्टर्स यह दवा लिख रहे हैं। जिसके चलते दिल्ली और भारत के अन्य शहरों में इस दवा की मांग बढ़ गई है। बता दें कि रेमडेसिविर को अमेरिका की कंपनी ने तैयार किया है। अमेरिका में स्थित गिलियड साइंसेज ने मूल रूप से इबोला के इलाज के लिए रेमडेसिविर तैयार किया था। अब इसने भारत की सिप्ला, जुबिलिएंट लाइफ़, हिटेरो ड्रग्स और माइलॉन को भी ये दवा बनाने की इजाजत दे दी है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का डेथ स्क्वॉड: विरोधियों के सफाए की हिट लिस्ट, सरकार ने दिया था आदेश

जायडस कैडिला ने शुरू किया वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

इसके अलावा भारत की फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D का ह्यूमन ट्रायल (Human Trial) शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक नियामकीय जानकारी में बताया कि पहले फेज में वह देश के विभिन्न हिस्सों में एक हजार लोगों को इसके लिए इनरॉल करेगी। कंपनी के मुताबिक, ZyCoV-D का एडेप्टिव फेज I/II ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल पहली इंसानी डोज के साथ शुरू हो चुका है।

कंपनी ने बताया है कि इस मल्टी सेंट्रिक स्टडी में कोरोना वैक्सीन की सेफ्टी, टॉलेरेबिलिटी यानी सहनशीलता और प्रतिरक्षाजनकता का आकलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Cricket 2nd Test: होगी फिर इंग्लैंड-पकिस्तान के बीच भिड़ंत, नहीं खेलेंगे ये दिग्गज

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News