सावधान! देश में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 13193 नए मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। करीब ढाई महीने के बाद एक बार फिर से 5,000 से अधिक नए मामले सामने आएं हैं। अकोला प्रखंड में अकेले 1,258 नए मरीज मिले हैं।;

Update:2021-02-19 13:48 IST
ऐसी आशंका है कि वायरस का नया स्ट्रेन महराष्ट्र में भी एंट्री कर सकता है। हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजीपुणे से सैम्पल की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की वैक्सीन भले ही आ गई हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। जहां एक तरफ अभी भी रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। तो दूसरी ओर कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 13,193 नए मामले दर्ज किये गए हैं। गुरुवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल संक्रमण के 12,881 नए मामले दर्ज किये थे।

वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख के आकंडे को पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,193 नए केस पाए गये हैं।

सावधान! देश में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 13193 नए मरीज(फोटो:सोशल मीडिया)

सेना ने मारे 3 आतंकी: शोपियां-बड़गाम में मुठभेड़, एक SPO शहीद

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 1,09,63,394

जिसके बाद से अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,63,394 हो गया है। वहीं 97 लोगों की मौत कोरोना इन्फेक्शन की वजह से हुई है, इस तरह से कोरोना मृतकों की तादाद बढ़कर 1,56,111 पर पहुंच गई है।

वहीं अगर हम देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या बढ़कर 1,06,67,741 हो गई है। बीते 24 घंटे में 10,896 मरीज कोरोना से रिकवर हुए है और इलाज के बाद ठीक घर आ गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस की संख्या 1,39,542 है, जिनका हॉस्पिटल में उपचार जारी है। देश में अब तक 1,01,88,007 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन अभी तक लगवाई है।

सावधान! देश में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 13193 नए मरीज(फोटो:सोशल मीडिया)

होगी भयानक बारिश: इन राज्यों में 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

महाराष्ट्र में लगातार बिगड़ते जा रहे हालात

उधर महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। करीब ढाई महीने के बाद एक बार फिर से 5,000 से अधिक नए मामले सामने आएं हैं।

नए मामलों के 38 प्रतिशत यानी 2,105 मरीज अकोला और नागपुर प्रखंडों से हैं। अकोला प्रखंड में अकेले 1,258 नए मरीज मिले हैं जबकि अमरावती नगर निगम में 542 और अमरावती जिले में 191 नए केस पाए गये हैं।'

जबकि मुंबई में कोरोना संक्रमण के 736 नए केस सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या 3,16,487 पहुंच गई है। जबकि चार और मरीजों की डेथ हुई है। जिसके बाद से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 11,432 हो गई।

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News