CJI ठाकुर की जेटली को खरी-खरी, काम करें सरकारें तो कोर्ट क्यों दें दखल

Update:2016-06-07 07:03 IST

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने मोदी सरकार में वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अदालतें तभी हस्तक्षेप करती हैं, जब कार्यपालिका अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाती।

क्या कहा जस्टिस ठाकुर ने?

-अदालतें सिर्फ अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी अदा करती हैं।

-अगर सरकार अपना काम करेगी, तो इसकी जरूरत नहीं होगी।

-अगर सरकारी एजेंसियां अनदेखी करें और नाकाम रहें तो कोर्ट अपनी भूमिका अदा करेगा।

-सरकार को आरोप लगाने की जगह काम करना चाहिए।

-लोग अदालतों में तभी जाते हैं, जब वे कार्यपालिका से निराश हो जाते हैं।

क्या कहा था जेटली ने?

-जेटली ने सरकार के कामकाज में कोर्ट के दखल पर सवाल उठाया था।

-जेटली ने कहा था कि कोर्ट बात-बेबात सरकार के काम में दखल देने लगते हैं।

Tags:    

Similar News