Delhi Ordinance Bill: दिल्ली सेवा बिल लोकसभा से पास, CM केजरीवाल ने कहा- 'आगे से PM मोदी की बात पर विश्वास...'

Delhi Ordinance Bill : दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पास हो गया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, '2014 में पीएम मोदी ने खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही थी।'

Update:2023-08-03 20:15 IST
अरविंद केजरीवाल (Social Media)

Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल गुरुवार (03 अगस्त) को लोकसभा में पास हो गया। संसद के निचले सदन से बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया सामने आई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। 2014 में पीएम मोदी ने खुद कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन, आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया। आगे से उनकी किसी बात पर विश्वास मत करना।'

Tags:    

Similar News