नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार के बने ढाई साल के बाद सीएम अरविन्द केजरीवाल ने जल मंत्रालय का ज़िम्मा संभाल लिया है। राजधानी में दोबारा सरकार बनने के बाद केजरीवाल ने कोई भी विभाग अपने पास नहीं रखा था। अब तक यह विभाग नए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के पास था।
यह भी पढ़ें...कोर्ट का आदेश, हाजिर हो दिल्ली के CM केजरीवाल और कुमार विश्वास
पार्टी के सूत्रों की माने तो दिल्ली के बवाना उपचुनाव में प्रचार के समय वहां पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कते पानी से सम्बंधित थी । केजरीवाल ने चुनाव में वादा किया कि उनकी सरकार पानी की दिक्कतें दूर करेंगे। जिस पर उन्हें वहां से जीत हासिल हुई। साथ ही उनपर खुद के पास कोई भी मंत्रालय न रखे जाने पर जिम्मेदारियों से बचने का भी आरोप लगता आया था। इसी के चलते उन्होंने ये विभाग अपने पास रख लिया है।
यह भी पढ़ें...मानहानि केस में केजरीवाल ने मांगी माफी, कहा-बहकावे में आ गया था
केजरीवाल कैबिनेट की इस मामूली फेरबदल को उपराज्यपाल से मंजूरी मिल गई है ।