IIT-दिल्ली का कमाल, बनाया COVID-19 टेस्ट का सबसे सस्ता किट

कोरोना IIT-दिल्ली ने कोरोना वायरस के जांच करने के लिए एक COVID19 टेस्ट किट तैयार किया है। जिस पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस किट से टेस्टिंग बहुत सस्ती होगी।

Update:2020-04-25 10:21 IST
IIT-दिल्ली का कमाल, बनाया COVID-19 टेस्ट का सबसे सस्ता किट

नई दिल्ली: कोरोना IIT-दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi) ने कोरोना वायरस के जांच करने के लिए एक COVID19 टेस्ट किट तैयार किया है। जिस पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस किट से टेस्टिंग बहुत सस्ती होगी। ICMR द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है और इसे मंजूरी भी मिल गई है। किट पर आईसीएमआर की मंजूरी लेने वाला आईआईटी दिल्ली पहला संस्‍थान है।

इस किट से मिलेंगे सटीक रिजल्ट

ऐसा कहा जा रहा है कि इस किट से टेस्ट न केवल सस्ती होगी बल्कि इससे रिजल्ट भी एकदम सटीक आएंगे। बता दें कि IIT-दिल्ली स्थित कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने इस किट का निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: आज से खुलेंगी दुकानें, लेकिन सरकार ने रखी है ये शर्त, शराब पर…

इस किट से केवल 300 में जांच हो सकेगी

इस बाबत IIT-दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर राम गोपाल राव ने बताया कि इस किट से केवल 300 में जांच हो सकेगी और अन्य किसी भी किट्स से कई गुना तेज काम करेगा। हालांकि टेस्ट की समय सीमा क्या होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि संस्थान में कोरोना को लेकर और भी शोध जारी है, जिनके बारे में हम जल्द ही बताएंगे।

3 महीने में तैयार किया गया किट

वहीं आईआईटी-दिल्ली के प्रोफेसर वी पेरुमल ने कहा, "हमने जनवरी के अंत तक इस पर काम करना शुरू कर दिया और इसे 3 महीने में तैयार करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि हम कम लागत वाले डायग्नोस्टिक्स में योगदान करना चाहते थे। किट के बारे में उन्होंने कहा कि, ये जांच करने का एक सस्ता साधन होगा, जिससे बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट हो सकेंगे।"

यह भी पढ़ें: लाॅकडाउन में कोरोना वायरस पर मिली राहत, 22 से घटकर 8 पर्सेंट तक पहुंचा मामला

शोध से जुड़े प्रोफेसर बिस्वजीत कुंडु ने कहा कि फिलहाल किट की सटीक कीमत के बारे में अभी नहीं बताया जा सकता है। क्योंकि जो कंपनी इसका निर्माण करेगी, वहीं इसकी कीमत भी निर्धारित करेगी। उनका कहना है कि यदि इसका निर्माण बड़े स्तर पर होता है तो इसकी कीमत काफी कम होगी।

एक किट से हो सकते हैं 30 से 50 टेस्ट

बिस्वजीत कुंडु ने कहा कि ICMR को 9 अप्रैल को ही इस किट को दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ जांच की, फिर किट को मंजूरी दे दी गई। बता दें कि इससे पहले भी किट को परीक्षण के लिए भेजा गया था, लेकिन इसको मंजूरी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस एक किट से 30 से 50 टेस्ट किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस किट की कीमत तकरीबनन 9 से 15 हजार के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुई कोरोना पर बनी सबसे पहली फिल्म, जानिए क्या है कहानी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News