Delhi elections: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने देंगे 18 हजार

Delhi elections: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया। 31 दिसंबर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।

Report :  Network
Update:2024-12-30 12:32 IST

Arvind Kejriwal (PHOTO: Social media )

Delhi Vidhan sabha election: अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी अभी सबसे आगे दिख रही है। पार्टी ने जहां दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है तो वहीं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक चुनावी घोषणा कर रहे हैं। अब उन्होंने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार बनी तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये देंगे। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया। 31 दिसंबर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।

31 दिसंबर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए हमने सम्मान राशि देने की घोषणा की है। इस योजना का नाम पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना होगा। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आते ही इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। 31 दिसंबर से कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।

बोले-अब बीजेपी इस योजना को बंद नहीं करा सकती

अरविंद केजरीवाल ने अपनी इस नई योजना के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी इस योजना को बंद नहीं करा सकती। उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी वालों से विनती है कि महिला सम्मान और संजीवनी योजना की तरह इस योजना को कोशिश नहीं करेंगे। मैं तो चाहता हूं कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें भी अपने-अपने यहां इस योजना को लागू करें।


Tags:    

Similar News