दिल्ली धमाके से सहमे लोग, राजधानी समेत मुंबई में हाई अलर्ट, तस्वीरें डरा रहीं

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है और 4 से 5 कारों के शीशे टूट हैं। यह विस्फोट इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी हुआ। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Update: 2021-01-29 14:54 GMT
गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करना था। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 5 कारों को नुकसान हुआ है, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस की तरफ से धमाके की पुष्टि की की गई है।

अब इस बीच राजधानी दिल्ली में विस्फोट की आशंका को देखते हुए सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) ने दी है। इसके साथ ही मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

कई कारों के शीशे टूटे

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है और 4 से 5 कारों के शीशे टूट हैं। यह विस्फोट इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी हुआ। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें...देश के सबसे ऊंचे इलाके में महिलाओं पर अत्याचार, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि शाम 5.45 बजे विस्फोट की जानकारी मिली। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई। मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिसबल ने पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर ली है। कहा जा रहा है कि सनसनी पैदा करने के लिए विस्‍फोट किया गया है। अच्छी बात यह है कि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें...तीन आतंकी ढेर: सेना का ताबड़तोड़ एनकाउंटर, नहीं बचेंगे दहशतगर्द

गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान

पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों की करतूत है। धमाके पर गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है। गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि एनआईए की टीम मौके पर जा रही है कि और वे जांच करेंगे कि विस्फोट कैसे हुआ।

सीसीटीवी फुटेज की शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट वाली जगह पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर बम फेंका था। कार के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

ये भी पढ़ें...राहुल का सवाल: लालकिला पर कैसे पहुंचे उपद्रवी, कौन है इसका जिम्मेदार

विदेश मंत्रालय ने घटना की जानकारी मिलते ही इजरायली राजदूत से बात की और लगातार उनके संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि दूतावास के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास और कोई बम नहीं मिला है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News