Delhi: दिल्ली के हुक्का बार में फायरिंग और चाकूबाजी, 17 वर्षीय लड़के की मौत, आरोपी और पीड़ित दोनों नाबालिग
Delhi News:गोविंदपुरी इलाके में गुपचुप तरीके से चल रहे एक हुक्का बार में 7-8 टीनजर्स पिस्टल और चाकू से लैस होकर पहुंचे और वहां मौजूद दो लड़कों पर हमला बोल दिया।
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का गोविंदपुरी इलाके चाकूबाजी और गोलीबारी से दहल उठा। इलाके में गुफ्त तरीके से चलाए जा रहे एक हुक्का बार में हुई इस वारदात में एक 17 वर्षीय नाबालिग की जहां मौत हो गई, वहीं एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रविवार को पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दो टीनजर्स को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read
पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी इलाके में गुपचुप तरीके से चल रहे एक हुक्का बार में 7-8 टीनजर्स पिस्टल और चाकू से लैस होकर पहुंचे और वहां मौजूद दो लड़कों पर हमला बोल दिया। मृतक लडके के सिर में गोली मारी गई, जबकि एक अन्य लड़के को चाकू से गोदा गाया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह घटना घटी उस हुक्का बार को 1 अप्रैल को ही बंद करवा दिया गया था।
नाबालिगों ने दिया घटना को अंजाम
गोविंदपुरी एक्सटेंशन में घटी ये घटना खौफनाक इसलिए है क्योंकि इसके आरोपी और पीडित दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने अपनी जांच में स्थानीय बदमाशों के इसमें संलिप्तता पाई है। अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों में से एक 15 और दूसरा 17 साल का है। अपराध में इस्तेमाल बुलेट बाइक और धारदार हथियार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।
घटना के समय चल रही थी जन्मदिन की पार्टी
पुलिस ने बताया कि हुक्का बार में जिस समय घटना को अंजाम दिया गया था उस वक्त लकी नामक शख्स की पार्टी चल रही थी। इसी पार्टी में मृतक कुणाल और चाकूबाजी में घायल हुआ शख्स राहुल भी शामिल था। घायल राहुल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।