Delhi Mayor Election 2023: दो सप्ताह पहले दिल्ली नगर निगम द्वारा मेयर चुनने के असफल प्रयास के बाद, नगर निगम (MCD) मंगलवार को फिर से इस पद के लिए चुनाव होने था।लेकिन पार्षदों के हंगामें के कारण सदन को अनिश्चितकाल के लिए फिर से स्थगित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है तो वहीँ भाजपा ने रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए और कमल बागरी को डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है।एमसीडी का मेयर चुनने का दूसरा प्रयास आजएमसीडी हाउस में 250 निर्वाचित पार्षद शामिल हैं। दिल्ली से भाजपा के सात लोकसभा सांसद और आप के तीन राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत 14 विधायक भी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव में भाग लेंगे। आप को 150 पार्षदों का समर्थन है जबकि 113 को भाजपा का समर्थन है। कांग्रेस के नौ पार्षद हैं और दो अन्य निर्दलीय हैं। 6 जनवरी को आप और बीजेपी के मनोनीत पार्षदों, जिन्हें एल्डरमेन के नाम से भी जाना जाता है, के शपथ ग्रहण को लेकर आपस में भिड़ जाने से तब मेयर चुनाव टल गया था।राजधानी की 250 सदस्यीय नगर निकाय के लिए पिछले साल 4 दिसंबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए गए थे। आप 134 सीटें जीतकर विजयी हुई थी, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी।