जल्दी शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सेवा, एक कोच में होंगे सिर्फ 50 यात्री

इस कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया हैं। जिससे कई लोगों की जानें गयी लेकिन कई खुशनसीब इस भयंकर बीमारी से बच निकले। धीरे- धीरे अब लोगों ने इस वायरस के बीच रहना सीख ही लिया है

Update:2020-08-24 15:39 IST
The wheels of the Delhi Metro, which have become a part of the lives of about 24 lakh people of Delhi-NCR, are about to gain momentum once.

इस कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया हैं। जिससे कई लोगों की जानें गयी लेकिन कई खुशनसीब इस भयंकर बीमारी से बच निकले। धीरे- धीरे अब लोगों ने इस वायरस के बीच रहना सीख ही लिया है। लोग फिर से अपने कामों पर जाना शुरू कर रहे हैं। दुकानें, ऑफिस , मॉल सभी एक एक कर खोले जा रहे हैं। इसी बीच अब दिल्‍ली–एनसीआर के करीब 24 लाख लोगों की ज़िन्दगी का हिस्‍सा बन चुकी दिल्‍ली मेट्रो के पहिए एक बार रफ्तार पकड़ने वाले हैं।

दिल्‍ली मेट्रो को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही इसका परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए DMRC ने आवश्‍यक दिशा-निर्देश लागू करने की बात भी कही है। इन दिशा-निर्देशों को लेकर DMRC और दिल्‍ली मेट्रो की सुरक्षा संभाल रही CISF ने एक एसओपी SOP भी तैयार की है. इस एसओपी की मदद से मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा के सभी प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः फिर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो: सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, कही ये बात

एक कोच में 50 यात्री

लॉकडाउन से पहले दिल्‍ली मेट्रो से रोजाना करीब 24 लाख मुसाफिर सफर कर रहे थे। ऐसे में सभी एजेंसियों को यह डर सता रहा था कि मेट्रो के शुरू होते ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कहीं बढ़ोत्‍तरी न हो जाए। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने डीएमआरसी को निर्देश दिए है‍ कि मेट्रो के एक कोच में सिर्फ 50 यात्रियों की मौजूदगी सु‍निश्चित हो।

मेट्रो के भीतर सोशल डिस्‍टेंसिंग को लेकर समुचित उपाय किए जाए।केंद्र सरकार के सुझावों को ध्‍यान में रखते हुए डीएमआरसी ने विस्‍तृत एसओपी तैयार की है। जिसमें बड़े और भीड़भाड वाले स्‍टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर की गई तैयारियों का जिक्र किया गया है। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले किसी भी यात्री को स्‍टेशन में प्रवेश न देने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Election Breaking: बंगाल में मोदी के नाम पर लड़ेगी BJP, नहीं होगा CM का चेहरा

स्‍मार्ट कार्ड से ही होगा सफर

कोशिश की जा रही है कि डीएमआरसी स्‍टाफ का कम से कम मुसाफिरों के साथ संपर्क हो। अब इस बात पर विचार चल रहा है कि मेट्रो में सिर्फ स्‍मार्ट कार्ड धारक मुसाफिरों को ही यात्रा की इजाजत दी जाए। मेट्रो स्‍टेशनों में टोकन की बिक्री पर प्रतिबंधित रखा जाए। इसी तरह, डीएमआरसी स्‍मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए ऑन लाइन सिस्‍टम को बढ़ावा दे रहा है। इसी कोशिश के तहत, डीएमआरसी ने बीते दिनों स्‍मार्ट कार्ड के ‘ऑटो टॉपअप’ फीचर की शुरूआत भी की है। इस फीचर के तहत, आपके स्‍मार्ट कार्ड में जैसे ही राशि 100 रुपए से कम होगी, वह 200 रुपए से ऑटो टॉपअप हो जाएगा और यह राशि आपके बैंक एकाउंट से कट जाएगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News