दिनाकरन गुट चाहता है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बदले जाएं
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के भतीजे टी.टी.वी दिनाकरन के नेतृत्व वाला पार्टी का धड़ा तमिलनाडु में सीएम को बदलना चाहता है और इसके लिए उसने राज्यपाल सी.वी. राव को सूचित किया है।
चेन्नई : भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के भतीजे टी.टी.वी दिनाकरन के नेतृत्व वाला पार्टी का धड़ा तमिलनाडु में सीएम को बदलना चाहता है और इसके लिए उसने राज्यपाल सी.वी. राव को सूचित किया है।
शशिकला और दिनाकरन के करीबी थंगातामिज चेलवन ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, "हमने राज्यपाल से कहा है कि हम सीएम के.पलनीस्वामी को बदलने के लिए कदम उठाएंगे।"
यह भी पढ़ें ... पन्नीरसेल्वम हो सकते हैं AIDMK प्रमुख, पलनीस्वामी बने रहेंगे CM
उन्होंने कहा, "हम मुख्यमंत्री को बदलने के लिए कदम उठा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे।
दिनाकरन गुट पार्टी में खुद को अलग-थलग किए जाने से परेशान है। दिनाकरन गुट के 19 विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की।
--आईएएनएस