ड्रग्स केस में आरोपी हुए बरी तो महिला पुलिस अफसर ने लौटा दिया वीरता पदक
महिला पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने अदालत के आदेश की वजह से मेडल को वापस लौटाया है। दरअसल, अदालत ने ड्रग्स मामले में जांच को असंतोषजनक जताते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।;
मणिपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) थौनाओजम बृंदा की चर्चा आज हर तरफ हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुलिस पदक लौटा दिया है। बताया जा रहा है पदक लौटने का निर्णय कोर्ट द्वारा जांच पर असंतोष जताने के बाद उठाया है।
दरअसल ड्रग्स मामले में आरोपी भाजपा नेताओं के बरी होने व कोर्ट द्वारा जांच पर असंतोष जताने के बाद एसपी थौनाओजम बृंदा ने मुख्यमंत्री पुलिस पदक लौटा दिया।
एएसपी बृंदा को यह मेडल ड्रग्स मामले में जांच को लेकर दिया गया था। ड्रग्स मामले में भाजपा के पूर्व एडीसी चेयरमैन और अन्य छह लोगों पर आरोप लगाया गया था।
SBI के ऐलान से यूपी में खुशी की लहर, सोना लेने वालों को मिला बड़ा तोहफा
क्या है ये पूरा मामला
महिला पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने अदालत के आदेश की वजह से मेडल को वापस लौटाया है। दरअसल, अदालत ने ड्रग्स मामले में जांच को असंतोषजनक जताते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी थौनाओजम बृंदा को 13 अगस्त, 2018 को देशभक्त दिवस के अवसर पर मादक पदार्थों के खिलाफ राज्य सरकार की लड़ाई में योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने राज्य सरकार के लिए पूरे सम्मान के साथ और एनडीपीएस अदालत के फैसले का पालन करते हुए पदक लौटाया है। लामफेल की एनडीपीएस कोर्ट ने भाजपा के पूर्व एडीसी चैयरमेन लुखोशी जो और अन्य छह लोगों को बरी कर दिया। इस ड्रग्स केस में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था।
नक्सल प्रभावित इलाके में AK-47 लेकर पहुंचे एसपी,लोगों ने देखा तो उड़ गये होश
अपने पत्र में बृंदा ने कही ये बातें
अपने पत्र में बृंदा ने कहा कि अदालत ने इस मामले में जांच और अभियोजन को असंतोषजनक माना है, इसलिए वह अपना मेडल लौटा रही हैं।
बृंदा ने कहा, मैं खुद को आपके द्वारा मुझे दिए गए सम्मान के योग्य नहीं मानती हूं, इसलिए मैं राज्य के गृह विभाग को मेडल लौटा रही हूं ताकि यह किसी अधिक योग्य और वफादार पुलिस अधिकारी को दिया जा सके। मैं नैतिक रूप से यह महसूस कर रही हूं कि मैंने राज्य के आपराधिक न्याय वितरण प्रणाली की इच्छा के अनुसार अपना कर्तव्य नहीं निभाया है।
हेमंत सोरेन पर माॅडल से रेप का आरोप: BJP ने कहा- इस्तीफा दें CM, हो CBI जांच