फिर किसान की मौत: सिंघु बॉर्डर पर खाया जहर, टूटी हिम्मत, उठा सरकार से विश्वास
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को एक किसान ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।;
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग ढेड़ महीने से दिल्ली को घेर कर बैठे किसानों की मांगे सरकार के कानों तक नहीं पहुँच पा रही है। शायद यहीं वजह हैं कि आंदोलनरत किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की आत्महत्या के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, एक और किसान ने कृषि कानूनों के विरोध में जान देती।
सिंघु बॉर्डर पर 40 साल के किसान ने खाया जहर, मौत
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को एक किसान ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का रहने वाला था, उसकी पहचान अमरिंदर सिंह के तौर पर हुई है। किसान की मौत के बाद सिंघु बॉर्डर पर साथी किसान शोक में दिखे। वहीं इस खबर के बाद किसानों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया है।
ये भी पढ़ेंः अफ्रीका से लौटे गांधी ने ताकतवर अंग्रेजों को भारतीयता के अस्त्र से हराया
अब तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत
बता दें कि जब से आंदोलन शुरू हुआ है, तब से अब तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी हैं। कुछ किसानों ने आत्महत्या कर ली तो वहीं कई ऐसे किसान भी थे, जिनकी आंदोलन के दौरान तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गयी। इसके पहले एक किसान का शव दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के शौचालय में मिला था। वहीं एक संत, जो किसान आंदोलन में शामिल था, ने खुद को गोली मार ली थी। वहीं टिकरी बॉर्डर पर 3 जनवरी को एक 58 साल के किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
किसानों का सरकार को अल्टीमेटम
गौरतलब है कि किसान संगठनों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो 26 जनवरी को दिल्ली में परेड के दौरान एक लाख ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बड़ी संख्या में किसान मार्च करेंगे। ऐसे में पूरा देश इस बार जवान और किसान की परेड देखेगा।
ये भी पढ़ेंः भारत में वैक्सीन बनी मौत: ट्रायल के बाद नहीं बचा मरीज, जाने इसकी पूरी सच्चाई
चौधरी सुरेंद्र ने कहा कि वह जिस खाप का नेतृत्व करते हैं, वहां पर शोषण का प्रवेश निषेद्य है। उन्होंने कहा कि सरकार जब अपनी जिद पर है तो किसान भी सड़कों पर आंदोलन में बैठा है। वहीं, देश खाप के चौ. जोगेंद्र सिंह सरकार को चेतावनी दी। कहा कि ट्रैक्टरों से परेड की तैयारी शुरू कर दी गई है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।