Wrestlers Protest: ‘मोदी-योगी तेरी कब्र खुदेगी…' पर विनेश फोगाट की सफाई- हमारे लोगों ने नहीं लगाए नारे, न तोड़ा बैरिकेड्स

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में किसान नेता पहुंचे। 8 मई को किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी, कि बृजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार करें। ;

Update:2023-05-09 00:39 IST
जंतर-मंतर पर रेसलर्स के सपोर्ट में किसान और नेता (Social Media)

Wrestlers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर नाराज पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। इसी बीच, सोमवार (08 मई) को पंजाब से बड़ी संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंचे। किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए। जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा, 'योगी-मोदी तेरी कब्र खुदेगी…'। हालांकि, शाम होते-होते नाराज पहलवान विनेश फोगाट ने नारेबाजी पर सफाई दी।

वहीं, दूसरी तरफ पहलवानों ने शांति बनाए रखने की अपील की। दरअसल, महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पहलवान के धरना-प्रदर्शन को अभी तक कई राजनीतिक दलों और संगठन का समर्थन मिल चुका है।

विनेश फोगाट बोलीं- किसान यूनियन हमारे साथ
इस बीच, पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सफाई दी। बोलीं, 'हम बजरंग बली के भक्त हैं। कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा गया। हमारे लोगों ने नारे भी नहीं लगाए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने नारे लगाए थे। विनेश फोगाट ने आगे कहा, किसान यूनियन हमारे साथ है।' इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को आवश्यक सहूलियत दी जा रही हैं। धरना स्थल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप

धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवान एक पखवाड़े से भी अधिक समय से WFI चीफ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण पर पहलवानों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और भारतीय कुश्ती संघ को तानाशाही तरीके से चलाने का आरोप लगाया है।

संयुक्त किसान मोर्चा की केंद्र को चेतावनी

गौरतलब है कि, पहलवानों के समर्थन में रविवार को किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे थे। इनमें कई किसान नेता शामिल थे। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि, 'यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार किया जाए।'

राकेश टिकैत- WFI चीफ को 21 मई तक करें गिरफ्तार

किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को भी जंतर-मंतर पहुंचे थे। आपको बता दें, टिकैत हाल के दिनों में कई बार धरना स्थल का चक्कर लगा चुके हैं। जानकार बताते हैं कि, राकेश टिकैत पहले की ही तरह यहां भी मौका तलाश रहे हैं। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी बड़े सियासी खेल की जमीन तैयार कर रहे हैं। वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'सरकार WFI प्रमुख को 21 मई तक गिरफ्तार करे। हमारी बेटियों को न्याय दे। ये बहुत बड़ा मसला है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर, ऐसा नहीं होता है तो वो आगे की रणनीति के बारे में कुछ फैसला करेंगे।'

टिकैत बोले- एक खाप रोज जंतर-मंतर पहुंचेगी

राकेश टिकैत ने जोर देते हुए कहा, 'किसान संघ (Farmer Union) और खाप पंचायत (Khap Panchayat) के नेता 21 मई को एक बार फिर बैठक करेंगे। उसमें तय होगा कि आगे क्या किया जाएगा? तब तक हमारी बेटियों को सहारा देने के लिए एक खाप रोज जंतर-मंतर पहुंचेगी। उन्होंने कहा, अगर हमारी बेटियों को कुछ होता है तो पूरा देश उनका समर्थन करने के लिए यहां इकट्ठा होगा।'

Tags:    

Similar News