लखनऊ: आजाद हिन्द फौज के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाल किले पर झंडारोहण किया इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक सालाना राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें— नेता जी को लेकर राजनीति में उबाल, मोदी के नहले पर कांग्रेस का दहला
बता दें कि 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारत की पहली स्वतंत्र सरकार ‘आजाद हिंद सरकार’ के गठन की घोषणा के 75 साल पूरे होने के मौके पर मोदी ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि हर साल नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को इस अवॉर्ड की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें— एक परिवार को बड़ा बताने के लिए नेताजी के योगदान को भुलाने का किया गया प्रयास- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘‘इस साल से हम ऐसे पुलिसकर्मी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक अवॉर्ड देंगे जो किसी आपदा के दौरान लोगों को राहत एवं बचाव के लिए बेहतरीन काम करते हैं।’’