तमिलनाडु: पुडुचेरी के पूर्व मंत्री की पीट-पीटकर हत्या, कभी रहे थे विधानसभा स्पीकर

Update:2017-01-03 18:34 IST

चेन्नई: पुडुचेरी के पूर्व कृषि मंत्री वीएमसी सिवकुमार (67 वर्ष) को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस कि मानें तो सिवकुमार तमिलनाडु के नागपट्ट‍िनम जिले के नेरवी-टीआर पट्ट‍िनम में उनकी कार को एक गैंग ने रोका। सिवकुमार निर्माण कार्यों का जायजा लेने जा रहे थे। इसी दौरान गुंडों ने उनको पीट-पीटकर मार डाला।

इस घटना के बाद उन्‍हें तुरंत सरकारी अस्‍पताल पहुंचाया गया। मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सिवकुमार के परिवार में पत्‍नी, दो बच्‍चे और दो बेटियां हैं। वे 1996-2000 तक पुडुचेरी विधानसभा के स्‍पीकर रहे। पांच बार विधायक रहे सिवकुमार ने चार बार डीएमके प्रत्‍याशी और एक बार निर्दलीय के रूप में चुनाव जीता। साल 1980 से ही वह नेरवी-टीआर पट्ट‍िनम क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते थे।

Tags:    

Similar News