दिल्ली में कूड़े का पहाड़ ढहा, 2 की मौत 5 लोगो की दबे होने की आशंका   

Update:2017-09-02 04:01 IST
दिल्ली में कूड़े का पहाड़ ढहा, 2 की मौत 5 लोगो की दबे होने की आशंका   

नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा शुक्रवार को ढह जाने से एक लड़की समेत दो की मौत हो गई । मृतक लड़की नहर के पास से स्कूटी से गुजर रही थी । इस हादसे में सात लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । हालंकि पांच लोगों को प्रशासन ने बचा लिया है । अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है ।

पहाड़ ढहने से उसके चपेट में 6 गाड़ियां आ गई और पास की नहर में गिर गई हैं । राहत और बचाव कार्य जारी है।

दिल्ली के गाजीपुर में 1984 में कूड़े के पहाड़ को खड़ा किया गया था। करीब 600 ट्रक रोजाना कूड़ा लेकर यहां आते हैं। दिल्ली से रोज लगभग 14000 टन कचरा निकाला जाता है। 70 एकड़ में ये पहाड़ फैला हुआ है। फिलहाल यह पहाड़ 50 फीट ऊंचा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जाएजा लिया। साथ ही एमसीडी से कूड़ा प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीकी प्रयोग करने की बात कही।

दरअसल, आज दोपहर करीब दो बजे कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा नाले में गिर गया। पहाड़ के नाले में गिरने से उसका पानी पास से गुजर रही सड़क पर आ गया । पानी के तेज बहाव से कई लोग नाले में बह गए। हादसे में एक कार भी नाले में बह गई है। इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

Tags:    

Similar News