Gold-Silver Rate: लगातार गिर रहे सोने चांदी के भाव, ये हैं इसके नए रेट
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी कीमतों के चलते भारतीय रुपए में आई मजबूती देखने को मिली हैं। जिसके कारण लगातार कई दिनों से सोने चांदी की भारी गिरावट से बाज़ार में इसकी खरीदारी बढ़ रहीं हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी कीमतों के चलते भारतीय रुपए में आई मजबूती देखने को मिली हैं। जिसके कारण लगातार कई दिनों से सोने चांदी की भारी गिरावट से बाज़ार में इसकी खरीदारी बढ़ रहीं हैं।
गिरा सोने चांदी का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में बीतें बुधवार 10 ग्राम सोने का दाम 614 रुपये था । एक किलोग्राम चांदी की कीमत में 1,799 रुपये की गिरावट आई थी । वही अब 10 ग्राम सोने के भाव गिरकर 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गये हैं।
ये भी पढ़ें…बिहार चुनाव का ऐलान: इस तारीख से पहले होंगे इलेक्शन, तैयारियां हुई तेज
ये था पिछला रेट
वहीं, बीतें बुधवार चांदी के एक किलोग्राम का दाम 71,202 था अब इसकी कीमतों में 700 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स के अनुसार डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिका में अनुमान से बेहतर आए बेरोजगारी भत्ते की मांग करने वाले आंकड़ों की वजह से गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़े… भूकंप से कांपे लोग: मुंबई में खाली हुई बड़ी-बड़ी इमारतें, झटकों से सहमे लोग
बीते शुक्रवार का रेट
शुक्रवार दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी सोने का दाम 52,826 रूपये प्रति 10 ग्राम से और घाट कर 51,770 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया हैं। वही शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 51,826 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 51,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। इस दौरान कीमतों में 56 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। हालांकि, बीते दो दिनों में सोने की कीमतें 1500 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर चुकी हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।