जिंदगी में रोशनी भरने वाले चिकित्सक पद्मश्री गोंविदप्पा की याद में गूगल ने बनाया डूडल

Update: 2018-10-01 05:26 GMT

लखनऊः सर्च इंजन गूगल अपने डूडल के जरिए महान हस्तियों को याद करता है। वहीं, एक बार विश्व के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर गोंविदप्पा वेंकटस्वामी के 100वें जन्मदिन के मौके पर गूगल पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।

मद्रास के स्टेनली मेडिकल कॉलेज से मिली मेडिकल डिग्री

डॉ. गोविंदप्पा का जन्म 1 अक्टूबर 1918 को तमिलनाडु के वडामल्लपुरम में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरे लोगों की मदद में निकाल दिया था। वेंकटस्वामी को जो लोग अच्छे से जानते थे, वह उन्हें डॉ. वी. के नाम से पुकारते थे।मदुरै के अमेरिकन कॉलेज से डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन की, जिसके बाद उन्होंने 1944में मद्रास के स्टेनली मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री मिली। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1945 से 1948तक भारतीय सेना में फिजिशियन के तौर पर काम किया।

एक बीमारी से मिली प्रेेरणा

30 साल की उम्र में उन्हें एक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद उन्होंनें आखों की सर्जरी को लेकर पढ़ाई की। पद्मश्री से सम्मानित डॉ. गोविडप्पा वेंकटस्वामी ने 1 लाख से ज्यादा आंखों की सर्जरी कर,दृष्टिहीनों को जीने की वजह दी।आज के गूगल डूडल में गूगल ने अपने होम पेज पर डॉ. वी. की फोटो लगाई है।

87 साल की उम्र में 7 जुलाई, 2006 को गोविंदप्पा वेंकटस्वामी ने दुनिया से अलविदा कह दिया।

Tags:    

Similar News