गुर्जर आरक्षण आंदोलन तेज: रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनाकारियों का कब्जा, ये ट्रेनें रद्द
गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली 7 ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग कर दिया गया है। आंदोलन की समाप्ति तक ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी।
जयपुर: आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों ने अपना आन्दोलन तेज़ कर दिया है। गुर्जरों ने अपने आंदोलन को दो गुटों में बांट लिया है। जिसमें से एक गुट ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी बयाना के पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। पहले दिन तो आंदोलनकारियों ने कुछ पटरियों की फिश प्लेटें उखाड़ दी थीं। खतरे को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस मार्ग की 7 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हिंडौन-बयाना मेगा हाईवे को भी किया गया जाम
भारतीय रेलवे के उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कहा गया है कि गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली 7 ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग कर दिया गया है। आंदोलन की समाप्ति तक ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक के साथ ही हिंडौन-बयाना मेगा हाईवे को भी जाम कर रखा है।
इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग -
-गाड़ी संख्या 02060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा - यह वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर- वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट चलेगी
-गाड़ी संख्या 02401 कोटा-देहरादून - यह वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली चलेगी।
-गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन- यह वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली चलेगी।
-गाड़ी संख्या 02416 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर वाया दिल्ली- जयपुर और सवाई माधोपुर चलेगी।
-गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर यह वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया चलेगी।
-गाड़ी संख्या 02963उदयपुर- हजरत निजामुद्दीन- यह वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी।
ये भी देखें: हाथरस में पूर्व विधायक धऱने पर, जिला प्रशासन को दी आत्महत्या की चेतावनी
बैंसला गुट ने आंदोलन का आगाज किया
गौरतलब है कि आरक्षण से जुड़ी लंबित मांगों को लेकर गुर्जर समाज का एक धड़ा आंदोलन कर रहा है, जबकि दूसरा गुट सरकार से हुई वार्ता के बाद संतुष्ट नजर आ रहा है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट ने आंदोलन का आगाज किया है। इस धड़े से बातचीत करने के लिये रविवार को खेल मंत्री अशोक चांदना वहां गये थे, लेकिन वार्ता नहीं हो पाई। यहां बैंसला के पुत्र विजय सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज आंदोलन कर रहा है।
ये भी देखें: Happy B’day: 40 सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री में अन्नू मालिक, इन फिल्मों में दिया संगीत
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।