इस डीजीपी ने कहा- डॉक्टरों और पुलिस पर हमला करने वालों को जेल में ही सड़ा देंगे
राज्य में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खासा नाराज हैं। उन्होंने उपद्रवियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। डीजीपी पांडे ने कहा, 'सिपाही से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी आपके लिए लड़ रहे हैं न कोरोना से।
पटना: राज्य में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खासा नाराज हैं। उन्होंने उपद्रवियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है।
डीजीपी पांडे ने कहा, 'सिपाही से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी आपके लिए लड़ रहे हैं न कोरोना से। अपनी जान को हथेली पर रखकर के रात-दिन बाहर खड़े हैं धूप में, सुबह से शाम तक, उनको कौन सुरक्षा है।
वो आपको समझाने जा रहे हैं तो आप उनपर हमला कर रहे हैं, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ मुकदमे होंगे, हम उनको जेल में सड़ा देंगे।
उनका हम जान छोड़ेंगे नहीं। कल औरंगाबाद में हुआ था, जाइए देखिए 25 लोग जेल गए। उनपर 307 की धारा भी लगी है. गुंडा रजिस्टर में नाम भी दर्ज होगा।'
कोरोना वाली शादी: न कभी देखी होगी, न कभी सुनी होगी, बन गयी मिसाल
गुंडागर्दी नहीं चलेगी: डीजीपी
डीजीपी ने आगे कहा, 'ऐसा करना बेहद अफसोसजनक है। 12 करोड़ की आबादी है., 99 प्रतिशत जो यहां की जनता है, उसका प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है।
उसी के भरोसे हम लोग ये लड़ाई लड़ रहे हैं। तो एक प्रतिशत तो समाज में ऐसे लोग होते हैं, जो नासमझी के कारण या उद्दंडता, किसी भी स्थिति में, किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी, मेडिकल अफसर, डॉक्टर या सेवा में जुटा कोई भी सरकारी कर्मचारी या पुलिस के साथ, कोई भी इस तरह का काम करेगा।
उसके साथ बहुत ही कठोरता से पेश आएंगे, छोड़ेंगे नहीं। चाहें उनकी जितनी पैरवी हो। चाहें किसी जात के हों, किसी मजहब के हों, किसी दल के हों, ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी।'
सेवा का दर्दनाक अंत, खुद को कोरोना हुआ तो अंत समय कोई नहीं था पास
औरंगाबाद में पुलिस और डाक्टरों पर हमला
बताते चलें कि बिहार के औरंगाबाद के गोह के अकोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों के हमले की जांच करने गए दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी तथा उनके साथ गई पुलिस टीम को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा था।
गुस्साए ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी जहां घायल हो गए, वहीं उनका बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद के डीएम और एसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्वास्थ्य टीम पर हुए हमले के विरोध में गोह के सभी चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मी धरने पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
IAS अधिकारी ने बनाया अनोखा कोबोट, ऐसे करेगा कोरोना मरीजों की सेवा