Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पहुंचेंगे हरियाणा कांग्रेस के विधायक, पूर्व सीएम हुड्डा भी आएंगे
Wrestlers Protest: धरने पर बैठे पहलवान ज्यादातर हरियाणा से हैं, इसलिए वहां की राजनीति इससे खास तौर पर प्रभावित है। हरियाणा के सभी कांग्रेसी विधायक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में शनिवार को जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों के प्रदर्शन का आज यानी शनिवार 13 मई को 21वां दिन है। पहलवानों के आंदोलन को लेकर सियासत भी गरम है। धरने पर बैठे पहलवान ज्यादातर हरियाणा से हैं, इसलिए वहां की राजनीति इससे खास तौर पर प्रभावित है। हरियाणा के सभी कांग्रेसी विधायक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में शनिवार को जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज तीसरी बार पहलवानों के धरनास्थल जंतर-मंतर पहुंचेंगे। वे कांग्रेस विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का हौंसला बढ़ाएंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। पूर्व सीएम हुड्डा के बेटे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुरू से ही इसमें सक्रिय रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को महिला पहलवानों के बीच लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण सिंह से उनका छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। सिंह ने हुड्डा को ही हराकर कुश्ती संघ प्रमुख का चुनाव जीता था। इसलिए वे लगातार महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन के पीछे दीपेंद्र हुड्डा का हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसकी सहयोगी जेजेपी भी इस मामले में पहलवानों के साथ दिख रही है। अगले साल राज्य में लोकसभा और फिर कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा दोनों पार्टियां प्रभावशाली जाट मतदाताओं की नाराजगी का जोखिम नहीं लेना चाहती।
शुक्रवार को बृजभूषण सिंह ने दर्ज कराया बयान
इससे पहले शुक्रवार को कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस की एसआईटी के सामने पेश हुए। उन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने दिए बयान में महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। सिंह ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डाटा जमा करने की बात कही है। दिल्ली पुलिस जरूरत पड़ने पर उनसे दोबारा पूछताछ कर सकती है। बृजभूषण सिंह के अलावा कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए। महिला पहलवानों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में तोमर का नाम भी शामिल है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए हैं। इनमें से एक पॉस्को एक्ट में और दूसरी अन्य बालिग खिलाड़ियों के आरोपों पर दर्ज की गई है। जंतर –मंतर पर चल रहे प्रदर्शन की अगुवाई जाने-माने रेसलर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक कर रही हैं। पहलवानों ने इससे पहले जनवरी में भी सिंह के खिलाफ धरना दिया था।