Haryana Election 2024: जमानत के बाद पहली बार जनता के बीच केजरीवाल, हरियाणा में करेंगे रोड शो
Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव से पहले आज अरविन्द केजरीवाल रोड शो करेंगे। जानिए क्या रहेगा पूरा कार्यक्रम
Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाला है। जिससे लिए सभी पार्टियां वहां प्रचार करने के लिए जा रही है। आज आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हरियाणा में रोड शो करेंगे। इस रोड शो के दौरा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। आज रोड शो के दौरान केजरीवाल एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। केजरीवाल जेल से जमानत मिलने के बाद पहली बार जनता के बीच जायेंगे। आपको बता दें कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब दिल्ली की कमान आतिशी मार्लेना के हाथों में हैं।
कहां- कहां होगा रोड शो
आज हरियाणा में अरविन्द केजरीवाल कई जगहों पर रोड शो करेंगे। हरियाणा में जगाधरी से केजरीवाल के रोड शो की शुरुआत होगी। उसके बाद डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव होने वाला है। आप आदमी पार्टी इस चुनाव में सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। और उन्ही उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आज से केजरीवाल मैदान में उतरेंगे।
केजरीवाल का कार्यक्रम
केजरीवाल अगले कुछ दिनों में 11 जिलों में 13 रोड शो और सभाएं करेंगे। रोड शो शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे झंडा चौक से शुरू होकर इंद्रा कॉलोनी तक जाएगी। रोड शो व नुक्कड़ सभाओं के जरिए आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने की अपील करेंगे। पार्टी का मानना है कि चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में डोर टू डोर कैंपन से ज्यादा कारगार रोड शो होगा। रोड शो के जरिए केजरीवाल ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल काफी लम्बे वक्त बाद आज जनता के सामने आएंगे। इससे पहले अरविन्द केजरीवाल आबकारी घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद थे। जिन्हे अब जाके सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।