अमित शाह की बैठक के पहले ही पर्चे में चर्चे! छप गया सैनी की फोटो, शपथ को लेकर सबकुछ फाइनल
Haryana New CM: विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के ऐलान केंद्रीय पर्यवेक्षक ही करता है। मगर अब तक बैठक हुई नहीं है। इसी वजह से यह विज्ञापन चर्चा में है।;
Haryana New CM: हरियाणा में दो बार सरकार में रहने के बाद भाजपा ने तीसरी बार बहुमत से साथ चुनाव जीत लिया है। 48 सीटों के साथ भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। मगर अब तक मुख्यमंत्री और कैबिनेट के नए नामों की घोषणा नहीं हुई है। आज पंचकुला में पार्टी की बैठक होगी। इसी बैठक के बाद नए सीएम का ऐलान होगा। मगर बैठक के पहले ही अखबारों में नायब सिंह सैनी की फोटो बतौर मुख्यमंत्री छाप दी गई है। विज्ञापन में शपथ समारोह के समय और जगह सहित पूरी जानकारी दी गई है। बता दें कि विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के ऐलान केंद्रीय पर्यवेक्षक ही करता है। मगर अब तक बैठक हुई नहीं है। इसी वजह से यह विज्ञापन चर्चा में है।
विज्ञापन में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी जानकारी
अखबारों में छपे विज्ञापन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस विज्ञापन को सूचना-जन संपर्क एवं भाषा विभाग ने जारी किया है। जिसमें हरियाणा सरकार का लोगो भी लगा है। इसमें पीएम मोदी और नायब सिंह सैनी की तस्वीर लगाई गई है। शुरुआत में पीएम मोदी का शुभकामना संदेश बताकर लिखा गया- 'मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है'। कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की जानकारी दी गई है। विज्ञापन में लिखा गया है- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।' इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी भी दी गई। दिनांक- 17 अक्टूबर, 2024, समय: प्रात: 11 बजे, स्थान: दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 5, पंचकुला। फिर एक बार, डबल इंजन सरकार।
आज होनी है बैठक
बता दें कि आज पंचकुला में भाजपा विधायक दल की बैठक है। इस बैठक में अमित शाह शामिल होंगे। पार्टी ने इस बैठक का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और गृह मंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक बनाया है। अब तक मुख्यमंत्री पद की रेस में अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह का नाम चल रहा था। राव इंद्रजीत की तमाम विधायकों के साथ बैठक भी हुई थी। अनिल विज भी पंजाबी विधायकों के दम पर दावेदारी ठोक रहे थे। मगर विज्ञापन जारी होने के बाद बैठक महज औपचारिकता लग रही है। जानकारी के मुताबिक पार्टी एक बार फिर नायब सिंह सैनी पर भरोसा जताने जा रही है।
इस वजह से बना चर्चा का विषय
चुनाव जीतने के बाद भाजपा विधायक दल कि बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होता आया है। बैठक के बाद नए सीएम के ऐलान केंद्रीय पर्यवेक्षक ही करता है। बैठक में प्रस्तावित नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगती है। विधायक दल का नेता किसे चुना जाएगा यह चुनने का अधिकार पार्टी का संसदीय बोर्ड के पास है। भले ही कितने ही विधायक दावेदारी करें मगर दल का नेता हाईकमान ही तय करता आया है। हाईकमान के अंतिम फैसले से पहले ही विज्ञापन छाप देने के चलते ही यह चर्चा का विषय बन गया है।