तमिलनाडु में चुनाव ड्यूटी पर तैनात हरियाणा का पुलिस अधिकारी निलंबित
भारतीय पुलिस सेवा के 2001 बैच के इस अधिकारी को चुनाव ड्यूटी पर दक्षिणी राज्य में भेजा गया था जहां 18 अप्रैल को मतदान होना है।यह घटना रविवार की है जहां अधिकारी ने कथित रूप से शराब के नशे में वहां तैनात कांस्टेबल से उसका अर्द्ध स्वचालित बंदूक मांगा।
चंडीगढ़: तमिलनाडु के अरियालुर में चुनाव आब्जर्वर के रूप में तैनात पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कालसन को कथित रूप से एक कांस्टेबल की बंदूक से गोली चलाने के कारण हरियाणा सरकार ने सोमवार को निलंबित कर दिया।
ये भी देखें:राम मंदिर और बीजेपी को धार देने वाले नेता पार्टी के लिए अब किसी लायक नहीं
भारतीय पुलिस सेवा के 2001 बैच के इस अधिकारी को चुनाव ड्यूटी पर दक्षिणी राज्य में भेजा गया था जहां 18 अप्रैल को मतदान होना है।यह घटना रविवार की है जहां अधिकारी ने कथित रूप से शराब के नशे में वहां तैनात कांस्टेबल से उसका अर्द्ध स्वचालित बंदूक मांगा। उसके बाद उसने अरियालुर में सर्किट हाउस के निकट हवा में गोली चलानी शुरू कर दी।
यहां जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कालसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ये भी देखें:रिजर्व बैंक की शुचिता को बरकरार रखा जाना चाहिए : ममता
हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस महानिदेशक का कार्यालय होगा। इसमें कहा गया है कि कालसन अभी पुलिस महानिरीक्षक (गृह रक्षा) के पद पर तैनात थे ।
(भाषा)