भरभराकर गिरा पुल: हादसे से मचा कोहराम, अधिकारियों में हड़कंप
हरियाणा में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुग्राम-सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक जमींदोज हो गया। हादसे के बाद हड़कंप मच गया।;
गुरुग्राम. हरियाणा में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुग्राम-सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक जमींदोज हो गया। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसा बड़ा भी हो सकता था क्योंकि सड़क पर दोनों ओर से गाड़ियां गुजर रही थीं। हालंकि ये राहत की बात है कि किसी की जान नहीं गयी।
निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा नीचे गिरा
मामला हरियाणा के गुरुग्राम-सोहना रोड का है, यहां सुभाष चौक से भोंडसी तक जाने के लिए बन रहा एलिवेटिड फ्लाईओवर श्रतिग्रस्त हो गया। बीती देर रात फ्लाईओवर की एक बड़ी स्लैब अचानक भरभरकर गिर गयी। हादसे से अफरातफरी मच गयी। जिस समय ये हादसा हुआ, सड़क पर ट्रैफिक का आवागमन जारी था। फ्लाईओवर को गिरता देख अफरा तफरी मच गयी। मौके पर भीड़ लग गयी।
ये भी पढ़ेंः डॉन की वापसी! पाकिस्तान भारत को सौपेंगा दाऊद, मोदी सरकार का वादा होगा पूरा
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और निर्माणाधीन कंपनी के अधिकरी मौके पर पहुंचे गए। वहीं फ्लाई ओवर के गिरने की वजह और जिम्मेदारी पर कानूनी कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
ये भी पढ़ेंः भारत के लिए खुशखबरी: इतने दिनों में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन, मुफ्त में लगेगा टीका
NHAI करा रहा है फ्लाईओवर का निर्माण
इस निर्माणाधीन एलिवेडेट रोड का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के पास है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाइवे का हिस्सा था।
हाइवे करीब छह किलोमीटर लंबा है, जिसका एक स्लैब गिर गया।हालाँकि ये राहत की बात है कि किसी भी जान की क्षति नहीं हुई। लेकिन तीन लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।