तेल की कीमतों में बड़ा इजाफा, पेट्रोल 2.21 रुपए तो डीजल 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों के बड़ा इजाफा करते हुए पेट्रोल के दाम 2.21 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा किया है। बढ़ी हुई कीमतें 16 दिसंबर देर रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
पिछले कुछ समय से लगातार पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी की संभावनाएं जताई जा रही थीं। इसकी वजह क्रूड आयल की कीमत में लगातार हो रहा इजाफा था। गौरतलब है कि देश में आम आदमी नोटबंदी के चलते पहले ही कैश की मार से जूझ रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा उसकी परेशानी और बढ़ा सकता है।