हिमाचल चुनाव : 2 निर्दलियों ने बीजेपी उम्मीदवारों को दिया जोर का झटका

Update: 2017-12-18 15:32 GMT

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे सामने आने के बाद जहां एक तरफ राज्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। तो वहीं दूसरी तरफ दो सीटें ऐसी हैं जहां लोगों ने निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनकर विधानसभा भेजा है। देहरा और जोगिंदर नगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को भारी मतों से हराया है।

ये भी देखें : हर राजनैतिक दल को पाठ पढ़ाते इस बार के गुजराती नतीजे

विधानसभा सीट संख्या-10 देहरा से निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह ने भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह रवि को 3914 वोटों के अंतर से हराया है। बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रविंदर सिंह रवि ने इस सीट पर 15293 वोटों से जीत दर्ज की थी।

वहीं सीट संख्या-21 जोगिदर नगर से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राणा ने भाजपा के गुलाब सिंह ठाुकर को 9156 मतों के भारी अंतर से हराया है। गौरतलब है कि 2012 विधानसभा में गुलाब सिंह ठाकुर ने यहां से 5916 मतों से जीत दर्ज की थी। गुलाब सिंह ठाकुर को भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है।

Tags:    

Similar News