गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के ‘दुर्जनपुर’ का नाम बदलकर ‘शिवधाम’ करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ‘दुर्जनपुर’ का नाम बदलकर ‘शिवधाम’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।;

Update:2019-04-16 17:16 IST

नई दिल्ली: केंद्र ने मध्य प्रदेश के एक गांव ‘दुर्जनपुर’ का नाम बदलकर ‘शिवधाम’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये भी देखें:दु्र्घटना के समय आपके पास कोई हो या न हो पर होनी चाहिए स्मार्टवॉच

केंद्र सरकार ने नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों से पहले पिछले साल मध्य प्रदेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ‘दुर्जनपुर’ का नाम बदलकर ‘शिवधाम’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

गृह मंत्रालय को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), डाक विभाग, रेल मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से अनापत्ति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।

ये भी देखें:तृणमूल के समर्थन में बांग्लादेशी अभिनेता के प्रचार के आरोपों पर केंद्र ने रिपोर्ट मांगी

अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की हरी झंडी के साथ राज्य सरकार ‘दुर्जनपुर’ का नाम बदलकर ‘शिवधाम’ करने की घोषणा वाली अनिवार्य अधिसूचना जारी कर सकती है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News