Road Accident in Haryana: रेवाड़ी में सड़क पर मौत का तांडव! हादसे में 6 की दर्दनाक मौत, 6 घायल
Road Accident in Haryana: सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घयाल हो गए हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है।;
Road Accident in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घयाल हो गए हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। ये दर्दनाक सड़क हादसा रेवाड़ी के धारुहेड़ा मार्ग पर मसानी गांव के बस स्टैंड के पास में हुआ है। मौके पर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी के धारुहेड़ा मार्ग पर मसानी गांव के बस स्टैंड के पास एक इनोवा कार का टायर पंचर हो गया था, इसके बाद इनोवा ड्राइवर सड़क किनारे खड़े होकर स्टेपनी चेंज कर रहा था, इस दौरान इनोवा कार में सवार लोग भी पास में खड़े थे। इसी बीच रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 6 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होने कहा कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर की एक सोसाइटी के रहने वाले थे। मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं।
घायलों और मृतकों की हुई पहचान
बताजा जा रहा है कि इनोवा कार में सवार सभी लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे है। लेकिन रेवाड़ी में हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी रोशनी (58 वर्ष), नीलम (54 वर्ष), पूनम जैन (50 वर्ष), शिखा (40 वर्ष) के अलावा हिमाचल का रहने वाला ड्राइवर विजय (40 वर्ष) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील 24 वर्ष) शामिल हैं। जबकि, घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (24 वर्ष), अजय (35 वर्ष), सोनू (23 वर्ष), रजनी (46 वर्ष) यूपी, मिलन (28 वर्ष) खरखड़ा, बरखा (50 वर्ष) शामिल हैं।