सद्दाम हुसैन से सीखा मर्डर का तरीका, पति बना हैवान, सास को दी मौत-पत्नी कोमा में

कारोबारी के ससुर और होमियोपैथी दवाओं के निर्माता, देवेन्द्र मोहन शर्मा पुलिस के पास पहुंचे और कहा कि उनकी पत्नी अनीता शर्मा की गंगा राम अस्पताल में मृत्यु हो गई है। जिसकी हत्या के लिए उन्हें अपने दामाद वरुण अरोरा पर संदेह है।

Update:2021-03-25 12:09 IST
सोशल मीडिया से फोटो

नई दिल्ली : दिल्ली के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने थैलियम की मदद से अपनी सास, और अपनी पत्नी को निपटाने का प्लान बना लिया था। कारोबारी वरुण अरोड़ा के दिमाग में ये आइडिया इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन से मिली थी। इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को लेकर इंटरनेट पर वरुण अरोड़ा ने पढ़ा कि वो किस तरह अपने राजनीतिक विरोधियों को मारने के लिए थैलियम नामक विषाक्त पदार्थ का उपयोग करता था। दिल्ली में इस तरह से पूरे परिवार को थैलियम देकर मारने की कोशिश का पहला मामला सामने आया है।

 

ससुर ने लगाया दमाद पर आरोप

 

इसी आइडिया पर इस कारोबारी ने अपनी सास, और अपनी पत्नी को मारने का प्लान बना लिया। इसने फरवरी महीने में अपनी सास, ससुर, साली और पत्नी को मछलियों के साथ थैलियम खिला दिया। इसके बाद हाल ही में उसकी सास की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी कोमा में है जबकि साली की भी इसी दौरान मौत हो गई । इस मामले का पता तब लगा। जब इस हैरतअंगेज साजिश को अंजाम देने वाले कारोबारी के ससुर और होमियोपैथी दवाओं के निर्माता, देवेन्द्र मोहन शर्मा पुलिस के पास पहुंचे और कहा कि उनकी पत्नी अनीता शर्मा की गंगा राम अस्पताल में मृत्यु हो गई है। जिसकी हत्या के लिए उन्हें अपने दामाद वरुण अरोरा पर संदेह है।

यह पढ़ें...हाईकोर्ट ने कोविड गाइडलाइन के पालन पर उठाए सवाल, लोग क्यों नहीं पहन रहे मास्क

पोस्टमार्टम में निकली थैलियम

 

 

ससुर ने फरवरी महीने की उस घटना का जिक्र भी किया। जब कारोबारी ने पूरे परिवार को मछलियां बनाकर खिलाई थी ।लेकिन अपने बच्चों को नहीं खिलाई थी न खुद खाई थी। इसी खाने में उसने विषाक्त पदार्थ मिलाया था। पुलिस ने जब मृतक सास का पोस्टमार्टम कराया तो मृतक महिला के शरीर में थैलियम की भारी मात्रा मिली।

 

यह पढ़ें...बांग्लादेश दौरे से सियासी समीकरण साधेंगे मोदी, बंगाल की कई सीटों पर पड़ेगा असर

 

पुलिस जांच में खुलासा

 

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी का भी मेडिकल कराया जो जो कोमा में चल रही है। आरोपी की पत्नी के शरीर में भी थैलियम की अत्यधिक मात्रा निकली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के लैपटॉप और सिस्टम को अपने कब्जे में लेकर जांच की, जिसमें पुलिस को उसकी इंटरनेट हिस्ट्री में सद्दाम हुसैन से संबंधित कंटेंट मिला, जिसमें उसने पढ़ा था कि किस तरह सद्दाम हुसैन अपने राजनीतिक विरोधियों से निपटने के लिए थैलियम का उपयोग करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कारोबारी वरुण अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। उसने बताया कि ससुराल से मिली बेइज्जती का बदला लेने के लिए ही उसने ऐसा किया था।

Tags:    

Similar News