2 दिन झमाझम बारिश: इन राज्यों में गरजेंगे बादल, IMD ने जारी की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से गुरुवार से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Update:2021-03-11 18:47 IST
2 दिन झमाझम बारिश: इन राज्यों में गरजेंगे बादल, IMD ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम करवट लेने लगा है। बढ़ते तापमान के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले दो तीन दिनों तक नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, इस हफ्ते उत्तर भारत के पर्वतों पर दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आएंगे।

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ लगातार भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इस मौसमी बदलाव से पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। साथ ही इस वजह से कुछ मैदानी इलाकों में बारिश भी देखने को मिल रही है।

इस बीच मौसम विभाग ने पाकिस्तान और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ बनने की जानकारी दी है और ये भी बताया है कि इसके अलावा भी अन्य दो पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहे हैं। जो भारत के मौसम पर असर डाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन! सीएम ठाकरे ने दिए संकेत, बंद हो जायेगा ये सब

(फोटो- सोशल मीडिया)

इन राज्यों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से गुरुवार से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली के ज्यादा हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: नए कृषि कानूनः जानिए उन राज्यों की रिपोर्ट, जहां पहले से खत्म है एपीएमसी

(फोटो- सोशल मीडिया)

इस हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की चेतावनी

इसके साथ ही रविवार यानी 14 मार्च को भारी बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने इस हफ्ते देश में तीन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की बात कही थी। पहला विक्षोभ दस मार्च यानी कल तक था, जिसका असर भी देखने को मिला। दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा दूसरा विक्षोभ कल यानी शुक्रवार तक सक्रिय रहेगा, जिसके चलते उत्तर भारत के कई राज्यो में देर शाम तक हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, तीसरा विक्षोभ सप्ताह के आखिरी में आएगा। इस विक्षोभ की वजह से शनिवार और रविवार को थोड़ी अधिक बारिश दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बारात में चली चाकू: शादी की खुशियां बदली कोहराम में, युवकों बना रहे थे वीडियो

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News