IMPACT: अधिकारी ने दिया मदद का भरोसा, रोजगार मेले में हुई थी छात्रों के साथ चीटिंग

Update:2016-12-21 00:04 IST

लखनऊ : बेरोजगारों से जॉब के नाम पर हुआ मजाक, तो PM मोदी से पूछा- सर, ये कैसा कौशल विकास? newstrack.com पर यह खबर आने के बाद स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के अधिकारियों की नींद टूटी और अब एक अधिकारी ने पीड़ित छात्रों से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली है। साथ ही उन्हें मदद का भी भरोसा दिया।

आपको बता दें राजधानी में बीते महीने दो दिवसीय जॉब फेयर लगाया गया था। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया था और बेरोजगारों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र बांटे थे। पहले तो जॉब फेयर के समय ही काफी खामियां देखने को मिलीं। इसके बाद अब जिन बेरोजगारों को नौकरियां मिलीं थींं, उनसे कैंप लगाने वाले कंपनियों ने धोखा कर लिया। अब ये बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

केंद्रीय मंत्री का दावा खोखला, 3,000 बेरोजगारों को बताया था ‘लकी’

-इन सभी बेरोजगारों ने 28 और 29 नवंबर को राजधानी के कॉल्विन तालुकेदार्स ग्राउंड में आयोजित जॉब फेयर में भाग लिया था।

-इसमें 18 हजार लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। जिसमें 3,000 बेरोजगारों को ऑफर लेटर मिला था।

-इसमें एलएंडटी, विप्रो, डालमिया फाउंडेशन, कोका कोला, मदरसन सहित 150 से अधिक कंपनियों ने अपने कैंप लगाकर कैंडीडेट का इंटरव्यू लिया था।

-इसमें 8 दिव्‍यांगों को भी लेटर मिले थे।

-केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने खुद बेरोजगारों को लेटर बांटे थे और उन्‍हें लकी बताया था।

Tags:    

Similar News