चीन पर मोदी का एक्शन: तनाव के बीच बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानी बुधवार को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे।;
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने आज यानी बुधवार को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम पांच बजे से शुरू हो सकती है, जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे। ये बैठक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एलएसी पर जारी हालात को लेकर मंगलवार संसद में दिए गए बयान के बाद हो रही है।
चीन के मसले पर भागना चाहती है सरकार
बता दें कि संसद सत्र में विपक्ष की ओर से पूरे विवाद पर विस्तार से चर्चा की बात कही गई थी। अब इस बैठक में चीन के साथ जारी तनाव पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं इस बार मॉनसून सत्र प्रश्नकाल को रद्द कर दिया गया है, जिसे लेकर कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर आरोप लगाया था कि सरकार चीन के मसले पर भागना चाहती है।
यह भी पढ़ें: रिया-शौविक की महंगी कार: लगा तगड़ा झटका, एक के बाद एक हो रहे एक्शन
रक्षा मंत्री ने LAC की स्थिति पर कही ये बात
वहीं इस बीच राजनाथ सिंह ने कल संसद में चीन के साथ जारी तनाव पर अपनी बात रखी। उन्होंने संसद में कहा कि लद्दाख में स्थिति गंभीर और चीन द्वारा सीमा पर मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अप्रैल से लेकर अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि हम बातचीत द्वारा विवाद को हल करना चाहते हैं, लेकिन अगर परिस्थिति में बदलाव नहीं आता है तो भारतीय सेना तैयार है।
यह भी पढ़ें: ATM में बड़े बदलाव: ग्राहकों के लिए जानना है जरुरी, अब करना पड़ेगा ये काम
चीनी सैनिकों ने किया समझौतों का उल्लंघन
राजनाथ सिंह ने कहा था कि चीन ने अभी की स्थिति के मुताबिक LAC और अंदरूनी क्षेत्रों में भारी संख्या में सैनिकों और गोला बारूद को इकट्ठा किया है। साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने भी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने यह भी कहा था कि चीन द्वारा भारी मात्रा में सैनिक टुकड़ियों की तैनाती किया जाना 1993 एवं 1996 के समझौतों का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: बिन लालू सब सून: 30 साल में पहली बार हुआ ऐसा, हर जगह छाए बेटे तेजस्वी
हमारी सेना कर रही समझौतों का पालन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एलएसी का सम्मान करना और उसका कड़ाई से पालन किया जाना, सीमा क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का आधार है, और इसे 1993 एवं 1996 के समझौतों में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है, जबकि हमारी सेना इसका पूरी तरह पालन करती हैं, लेकिन चीन की ओर से ऐसा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगे पर बड़ा खुलासा: उमर खालिद ने रची थी साजिश,पुलिस को मिले ये बड़े सबूत
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।