नेपाल से भारत को खतरा! अलर्ट पर है SSB, सामने आई ये बड़ी जानकारी
नेपाल के लोगों के भारत में घूसने की सूचना मिलने के बाद एसएसबी अलर्ट पर है। एसएसबी के कमांडेंट अधिकारी महेंद्र प्रताप ने सभी सीमा पर स्थित चौकियों का निरीक्षण किया और सीमा चौकी प्रभारियों को दिन-रात गश्त करने के आदेश दिए।
नई दिल्ली: भारत का अपने पड़ोसियों के साथ कई मुद्दों को लेकर तनाव चल रहा है। पड़ोंसी देशों से खतरे को देखते हुए सीमा पर भारतीय सेना सतर्क है। अब इस बीच नेपाल के लोगों के भारत में घुसने की सूचना मिली है। भारत नेपाल सीमा पर काली नदी के रास्ते नेपाली लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। इन लोगों के ट्यूब की मदद से नदी पार करने की खबर है।
नेपाल के लोगों के भारत में घूसने की सूचना मिलने के बाद एसएसबी अलर्ट पर है। एसएसबी के कमांडेंट अधिकारी महेंद्र प्रताप ने सभी सीमा पर स्थित चौकियों का निरीक्षण किया और सीमा चौकी प्रभारियों को दिन-रात गश्त करने के आदेश दिए।
कमांडेंट ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों से काली नदी के रास्ते अवैध रूप से प्रवेश संभव है, उन जगहों को चिह्नित किया जाए और घुसपैठ पर रोक लगाई जाए। इस दौरान कमान अधिकारी ने एसडीएम एके शुक्ला और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी मीटिंग की। एएसपी विमल आचार्य के साथ हुई बातचीत में संयुक्त रूप से गश्त करने का फैसला हुआ है। कमांडेंट ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी तरह की घुसपैठ की सूचना एसएसबी या पुलिस को दें।
ये भी पढ़ें...योगी के गिफ्ट बास्केट में खास ‘लक्ष्मी-गणेश’, देंगे राष्ट्रपति, PM समेत इन दिग्गजों को
तो वहीं झूलाघाट में 55वीं वाहिनी झूलाघाट के दंडपाल माधव चंद्र घोष के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने गिठीगाड़ा, सिमपानी, खर्कतड़ी, अमतड़ी और रणुवा में गश्त अभियान चलाया।इस दौरान ग्रामीणों से काली नदी में किसी तरह की गतिविधि होने की जानकारी देने की अपील की।
ये भी पढ़ें...कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा: PM मोदी
अवैध रास्ते से भारत में घुसपैठ की कोशिश
नेपाल के बैतड़ी, दार्चुला, डडेलधूरा समेत कई जिलों के लोग झूलापुलों के रास्ते से होकर भारत में प्रवेश करते हैं। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोग रोजगार की तलाश पिथौरागढ़ आना चाहते हैं, लेकिन नेपाल सरकार सीमा पुल अभी तक नहीं खोला है जिसके नेपाली नागरिक भारत में अवैध घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...बेरोजगारी से मुक्त होगा UP: योगी सरकार की बड़ी तैयारी, अब हर जिले में होगा ऐसा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।