ग्लोबल थिंकर्स List में शीर्ष पर भारतवंशी अमेरिकी सीनेटर 'कमला हैरिस'
भारतीय मूल की कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस प्रतिष्ठित 'फॉरन पॉलिसी पत्रिका की 2017 की 'ग्लोबर थिंकर्स सूची में शीर्ष पर स्थन मिला है।
वाशिंगटन: भारतीय मूल की कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस प्रतिष्ठित 'फॉरन पॉलिसी पत्रिका की 2017 की 'ग्लोबर थिंकर्स सूची में शीर्ष पर स्थान मिला है।कॉमेडियन हसन मिनहाज के साथ सूची में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली भी जगह बनाई। अप्रत्याशित तरीकों से अपनी छाप दोड़ने वाले लोगों को इस सूची में जगह दी जाती है।
'ग्लोबल थिंकर्स की वार्षिक सूची जारी करते हुए 'फॉरन पॉलिसी ने कहा ''इसमें ऐसे लोग हैं जो 2017 को परिभाषित करते हैं। इस साल 100 की बजाय 50 लोगों की ही सूची जारी की गई है।पत्रिका का मानना है कि कमला हैरिस के इस सूची में शीर्ष पद कर काबिज होने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में डेमोक्रेटिक पार्टी को एक उम्मीद मिलती है।
भारतीय मां और जमैका निवासी पिता की संतान कमला है। कमला अमेरिकी सीनेट चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। कमला एकमात्र अश्वेत सीनेट भी हैं, उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के दावेदार के तौर पर भी देखा जाता है।