इंडियन रेलवे ने की 90 करोड़ रुपये की कमाई, जानिए कैसे
प्रयागराज मंडल के प्रमुख 31 स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट खिड़की के अतिरिक्त 85 एटीवीएम (आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन) लगायी गयी है। साथ ही 'यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप' की सुविधा प्रदान की गयी है, जिससे दो वर्ष में रेलवे को 91,18,24,605 रुपये की आय हुई है।;
लखनऊ: प्रयागराज मंडल के प्रमुख 31 स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट खिड़की के अतिरिक्त 85 एटीवीएम (आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन) लगायी गयी है। साथ ही 'यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप' की सुविधा प्रदान की गयी है, जिससे दो वर्ष में रेलवे को 91,18,24,605 रुपये की आय हुई है।
यह भी पढ़ें...तीन तलाक बिल पास होने पर बोले PM मोदी, कूड़ेदान में फेंकी गई एक कुप्रथा
मण्डल रेल प्रबंधक के जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने मंगलवार को बताया कि इलाहाबाद मंडल में एटीवीएम के माध्यम से 31 मई 17 से 25 जुलाई 19 तक कुल 1,11,51,938 टिकट खरीदे गये तथा कुल 1,47,69,488 यात्रियों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 91,18,24,605 रूपए की आय हुई।
इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत वर्तमान में प्रयागराज में 15, छिंवकी 4, नैनी 4, सूबेदारगंज 1, चुनार 2, मिर्जापुर 3, विंध्याचल 2, फतेहपुर 3, कानपुर 11, इटावा 3, टूंडला 3 एवं अलीगढ़ 3 सहित कुल 31 स्टेशनों पर 85 एटीवीएम लगायी गयी है। एटीवीएम द्वारा टिकट बिक्री हेतु सेवानिवृत्त रेलवे ग्रुप सी कर्मचारियों को फैसिलिटेटर के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें...Triple Talaq Bill Rajya Sabha: मोदी सरकार की जीत, पास हुआ तीन तलाक बिल
सुनील कुमार ने बताया कि यात्री इस सुविधा का अधिकतम लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। यात्री स्मार्ट कार्ड खरीद कर काउंटर से रिचार्ज कराने के उपरांत स्वतः ही एटीवीएम के माध्यम से कार्ड का उपयोग कर अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं। पहली बार स्मार्ट कार्ड को काउंटर से 70 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 50 रुपये सिक्योरिटी मनी एवं 20 रुपये की यात्रा वैल्यू होती है। इसमें न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 9500 रुपये तक रिचार्ज कराया जा सकता है।