रेल यात्रियों को तगड़ा झटका: रेलवे ने रद्द कर दीं ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, 18 से 20 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी, तो वहीं, 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है।

Update:2020-12-18 09:45 IST
रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण चार ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 7 ऐसी भी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पुरी दुनिया में कहर बरपा कर रखा हुआ है। इस जानलेवा महामारी के कारण लोगों के आम जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से कई सेवाओं पर अभी भी रोक जारी है। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण रेग्युलर ट्रेनों का संचालन नहीं कर रहा है।

भारतीय रेलवे इस समय स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके कारण रेल यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए कई फैसले लिए हैं। अब इस बीच रेल के संचालन कोहरे के साथ ही किसान आंदोलन की मार पड़ रही है। कोहरे की वजह से चल रही ट्रेनें कई घंटे लेट हो रही हैं।

अब इस बीच रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण चार ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 7 ऐसी भी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। यह ट्रेनें आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाएंगी और वहीं से चलेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें....तूफानी बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कंपाने वाली ठंड

रेलवे का नोटिफिकेशन

रेलवे ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, 18 से 20 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी, तो वहीं, 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवाया है उनका किराया लौटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें....Baba ka Dhaba: फूट-फूट कर रोए बाबा, मिल रहीं धमकियां, घर से निकलना भी दूभर

ये ट्रेनें कैंसिल

-डिब्रुगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द।

-अमृतसर डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द।

-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस (02379) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द।

-अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस (02380) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द।

ये भी पढ़ें....सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, गाइ़लाइन जारी, पढ़ लें ये जरूरी नियम

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

-02715 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट रहेगी।

-02716 अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर को नई दिल्ली से ही शुरू होगी।

-02925 बैंड्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी।

-02926 अमृतसर बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही शुरू होगी।

-08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी।

-08238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी।

-04652 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अंबाला से शुरू होगी और अंबाला अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News