अब चलती ट्रेन में ले सकेंगे मालिश का मजा, जल्द ही इस रूट पर दी जायेगी सुविधा

इसे फ़िलहाल ट्रायल के लिए रतलाम डिवीज़न में शुरू किया जा रहा है। ये सुविधा इंदौर रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों में दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि ये सेवा अगले दो से तीन हफ़्ते में शुरू हो जाएगी।

Update: 2019-06-08 15:39 GMT

नई दिल्लीः अब चलती ट्रेन में मसाज/मालिश की का लाभ उठा सकते हैं। जी हां! आपको सुनकर हैरानी लग रही होगी ना भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार इस सुविधा को इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनो में मुहैया कराई जाएगी।

इस सुविधा के साथ रेलवे को प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख रुपये की अतिरिक्त आय के साथ ही करीब 90 लाख रुपये की अतिरिक्त टिकट की भी बिक्री होगी। हेड एंड फ़ुट मसाज के लिए प्रति यात्री 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें—यूपी : भीषण गर्मी से राहत नहीं, 45.2 डिग्री तापमान के साथ बुन्देलखण्ड रहा सबसे गर्म

बता दें कि इसके लिए रेलवे ने कांट्रैक्ट कर लिया है। कांट्रैक्टर को हर ट्रेन में सेवा देने के लिए तीन से पांच पेशेवर यात्रा करेंगे, जिनके पास रेलवे का परिचय पत्र होगा। मसाज की ये सुविधा रात में यानी रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी। इसमें हेड एंड फ़ुट मसाज शामिल किया गया है।

इसे फ़िलहाल ट्रायल के लिए रतलाम डिवीज़न में शुरू किया जा रहा है। ये सुविधा इंदौर रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों में दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि ये सेवा अगले दो से तीन हफ़्ते में शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें—प्रेम-प्रंसग से नाराज पिता ने बेटी को दी ऐसी दर्दनाक सजा, जानकर कांप उठेगी रूह

Tags:    

Similar News