कोरोना से जंग है: भारतीय रेलवे ने किया ये बड़ा काम, हो रही चारों तरफ चर्चा
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम स्टेशन पर यात्रियों के सामान को सैनिटाइज करने हेतु स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगेज सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है जिससे निरंतर यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जा रहा है। रेलवे की यह पहल काफी उपयोगी साबित हो रही है।
नई दिल्ली: कोरोना संकट से बचने के लिए भारतीय रेलवे कई तरह की नई कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों के लिए लगेज सैनिटाइजर मशीन स्टेशनों की एंट्री पर लगवाई है। जिससे उनके सामानों को भी सैनिटाइज किया जा सके। रेलवे की यह पहल काफी उपयोगी साबित हो रही है और चारों तरफ तारीफ हो रही है। रेलवे ने ट्वीट कर इस नई टेकनीक का विडियो जारी किया है। इस ट्वीट के साथ रेलवे ने ये मेसेज लिखा है।
यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जा रहा
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम स्टेशन पर यात्रियों के सामान को सैनिटाइज करने हेतु स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगेज सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है जिससे निरंतर यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया जा रहा है। रेलवे की यह पहल काफी उपयोगी साबित हो रही है।
ये भी देखें: 4 लाख से कम में मिल रही ये दमदार SUV कार, इन खास फीचर्स से है लेस
स्वचालित फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर
इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों और कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रा के दौरान यात्रियों को सख्ती से सुरक्षा नियमों का पालन भी करा रहा है। ऐसे में अगर अगर ट्रेन से यात्रा करने के लिए जल्दी में या किसी अन्य वजह से फेस मास्क और सैनिटाइजर भूल जाते हैं तो उनके लिए स्वचालित फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है।