Train Delay Today: कोहरे के कारण लेट चल रही कई ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट, यहां देखें
Train Delay Today: दिल्ली में भी सर्दी का सितम पिछले दो हफ्ते से अधिक समय से जारी है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है।
Train Delay Today: इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदान इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है। अधिकांश समय घना कोहरा छाया रहता है। जिसके कारण कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है। लो विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों और उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सर्दी का सितम पिछले दो हफ्ते से अधिक समय से जारी है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है।
पिछले कई दिनों से दो दर्जन या उससे अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे लेट रहती हैं। इनमें राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम रेल गाडियां भी शामिल हैं। ठंड के इस मौसम में यात्रियों को लंबा समय से स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में गुजारना पड़ रहा है। आज यानी शुक्रवार को भी दिल्ली क्षेत्र की करीब दो दर्जन रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली या आसपास के रहने वाले हैं और आज कहीं निकलने का प्लान है तो एकबार ट्रेन की स्थिति के बारे में जरूर पता कर लें।
रेलवे में जारी की लेट ट्रेनों की लिस्ट
उत्तर रेलवे की ओर से दिल्ली क्षेत्र की उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है, जो लेट चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक, 12 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सबसे अधिक लेट अजमेर – कटरा पूजा एक्सप्रेस चल रही है। यह ट्रेन 6.30 मिनट की देरी से चल रही है। इसके बाद कटिहार – अमृतसर एक्सप्रेस है, जो कि छह घंटे की देरी से चल रही है। भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे और वाराणसी – नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही है।
बता दें कि गुरूवार को भी दो दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट चल रही थीं। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से संबंधित ट्रेन की नवीनतम स्थिति जानने के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम या NTES की मदद लेने की सलाह दी है। बात करें दिल्ली के मौसम की तो मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है। इसके अलावा अभी कुछ दिन और घने कोहरे का प्रकोप रहेगा।