पुलिस विभाग पर कोरोना अटैक: इंस्पेक्टर की वायरस से मौत, सदमे में खाकी

भारत में कोरोना वायरस क कहर जारी है। इससे निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दिन रात लगे हुए हैं, ऐसे में उनकी जान का जोखिम हर समय बना रहता है।;

Update:2020-04-19 09:34 IST

इंदौर: कोरोना वायरस संकट के बीच जान जोखिम में डाल कर कोरोना योद्धा ड्यूटी कर रहे हैं और वायरस को बढ़ने से रोककर देश की रक्षा में लगे हुए हैं लेकिन इन सब के बीच इन कोरोना योद्धाओं की जान पर बन आई है। दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना से जंग लड़ रहे एक थाना प्रभारी की मौत हो गयी है। रविवार की रात 3 बजे इलाज के दौरान थाना प्रभारी ने दम तोड़ दिया। बता दें कि 10 दिनों से थाना प्रभारी अस्पताल में भर्ती थे।

इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित इंस्पेक्टर की मौत

भारत में कोरोना वायरस क कहर जारी है। इससे निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दिन रात लगे हुए हैं, ऐसे में उनकी जान का जोखिम हर समय बना रहता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का हैं, जहां एक पुलिसकर्मी की कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते मौत हो गयी।

ये भी पढ़ेंः सितंबर तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन, प्रोटोकॉल तोड़ जल्द होगा ह्यूमन ट्रायल

जूनी के थाना प्रभारी पद रिपोर्ट आने के बाद से अस्पताल में थे भर्ती

इंदौर के जूनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की आज सुबह तड़के मौत हो गई है। 45 वर्षीय देवेंद्र 10 दिनों से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से टीआई का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को लेकर किया ये एलान

 

इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट

बता दें कि इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। इनमे इंस्पेक्टर देवेंद्र की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़ेंः टॉप 5 संक्रमित राज्यों का मरकज से कनेक्शन, 30% कोरोना के मरीज जमाती

जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उनका दस दिनों से इलाज हो रहा था, लेकिन अंत में वह कोरोना से जंग हार गए और दम तोड़ दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News