करतारपुर में खतरा! आतंकी कर सकते हैं हमले के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल  

पाकिस्‍तानी में बैठे हैंडलर एसएफजे के जरिए पंजाब के स्‍थानीय आतंकियों को आर्थिक और सैन्‍य मदद पहुंचाते हैं। वैसे भारत इस बारे में चिंता जता चुका है कि पाकिस्‍तान अपने यहां मौजूद गुरुद्वारों का इस्‍तेमाल खालिस्‍तानी संदेशों को फैलाने में कर रहे हैं।

Update:2019-11-10 19:50 IST

नई दिल्‍ली: बहुत समय से करतारपुर साहिब कॉरिडोर का कल शानिवार को उद्घाटन हो गया। इसके साथ ही बाबा नानक (गुरदासपुर) श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मना रहे सिख समाज की 72 साल की अरदास पूरी हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने सावधान करते हुए कहा है कि पाकिस्‍तान में मौजूद खालिस्‍तानी तत्‍व इस गलियारे का दुरुपयोग कर सकते हैं और भारत में अलगाववाद भड़काने में कर सकते हैं।

ये भी देखें : फ्री में मिलेगा पेट्रोल, मोदी सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

भारत इस बारे में चिंता जता चुका है

एजेंसियों ने चेताया है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे दूसरे देशों में मौजूद खालिस्‍तानी तत्व और ‘सिख फॉर जस्टिस’ यानी एसएफजे जैसे संगठन पाकिस्‍तान पहुंचकर अलगाववाद को हवा दे सकते हैं।

बता दें कि पाकिस्‍तानी में बैठे हैंडलर एसएफजे के जरिए पंजाब के स्‍थानीय आतंकियों को आर्थिक और सैन्‍य मदद पहुंचाते हैं। वैसे भारत इस बारे में चिंता जता चुका है कि पाकिस्‍तान अपने यहां मौजूद गुरुद्वारों का इस्‍तेमाल खालिस्‍तानी संदेशों को फैलाने में कर रहे हैं।

ये भी देखें : हाथोँ में तिरंगा लिए ईद-ए मिलादुन्नबी के जुलूस में दिया श्रेष्ठ भारत का सन्देश

बता दें कि एसएफजे का प्रमुख अवतार सिंह पन्नुन और गुरपतवंत सिंह पन्नुन भारत से अलग खालिस्‍तानी राज्‍य की वकालत करते रहे हैं। यही कारण है कि भारत खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI), खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF), खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) जैसे प्रतिबंधित संगठनों को पुनर्जीवित करने के पाक के प्रयासों से चिंतित है।

ये भी देखें : हांगकांग में विरोध प्रदर्शन! सांसदों की गिरफ्तारी से बढ़ा बवाल, ये है मामला

पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन भारत को अस्थिर करना चाहते हैं

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद-370 खत्‍म किए जाने के बाद पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी संगठनों में भारी बेचैनी है। पाकिस्‍तान के आतंकी संगठन भारत को अस्थिर करना चाहते हैं। इसके लिए वो भारत में हथियारों की तस्‍करी कर रहे हैं। इसके लिए वो चीनी ड्रोन की मदद भी ले रहे हैं। भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इसे लेकर भी चिंता जताई है।

सनद रहे कि हाफिज सईद का सहयोगी गोपाल सिंह चावला को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की प्रबंधन समिति का सदस्य बनाए जाने के बाद भारत ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्‍तान का यह कदम भी उसके मंसूबों की ओर इशारा करता है। इसलिए भारत इस विषय पर हर समय चौकन्ना है।

Tags:    

Similar News