NIA का साथ देगी मोसाद खुफिया एजेंसी, इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट की जांच में शामिल

बुधवार को मोसाद की एक टीम ने एनआईए के जांच अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके बाद ही यह तय हो गया कि भारत के साथ अब मोसाद की टीम मिलकर इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट (Israel Embassy Blast) मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।

Update:2021-02-06 11:54 IST
NIA का साथ देगी मोसाद खुफिया एजेंसी, इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट की जांच में शामिल
ब्लास्ट की जांच अब NIA और मोसाद मिलकर करेंगे
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास हुए ब्लास्ट की जांच जारी है। जांच में अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। वहीं अब इस मामले की जांच में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी मदद करेगी। मोसाद की टीम भी NIA के साथ मिलकर इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट की जांच करेगी।

एनआईए के अधिकारियों से मोसाद की टीम ने की थी मुलाकात

बता दें कि बुधवार को मोसाद की एक टीम ने एनआईए के जांच अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसके बाद ही यह तय हो गया कि भारत के साथ अब मोसाद की टीम मिलकर इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट (Israel Embassy Blast) मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। बताया जा रहा है कि इस धमाके के बाद NIA की टीम को जांच में जो सबूत मिले हैं, उसे मोसाद की टीम से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बहाल: यूजर्स में खुशी की लहर, लेकिन पहले करना होगा ये काम

Israel Embassy Blast
(फोटो- सोशल मीडिया)

ब्लास्ट के पीछे ईरान का हाथ!

शुरुआती जांच में इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के पीछे ईरान का हाथ बताया जा रहा है। बता दें कि घटनास्थल से एक लेटर भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था कि यह तो केवल ट्रेलर है। सूत्रों का कहना है कि इस धमाके का लिंक ईरान से जुड़ रहा है। वहीं, इजरायल की तरफ से तो पहले ही इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया जा चुका है। भारत सरकार भी इस मामले में गंभीर नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: स्वामी ने ‘PM’ पर साधा निशाना, चीन और किसान आंदोलन को लेकर कही ऐसी बात

अब तक नहीं मिला कोई गवाह

इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद NIA की मदद के लिए खासतौर पर तेल अवीव से राजधानी दिल्‍ली पहुंची है। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में खुलासा हुआ है कि इजराइल दूतावास के बाहर हुए विस्फोट का उस संदिग्ध पैकेज से कोई लेना-देना नहीं है, जो उसी दिन पेरिस में इजरायल दूतावास के बाहर मिला था। वहीं अब तक जांच एजेंसी को कोई ऐसा गवाह नहीं मिला है जिसने दूतावास के बाहर किसी को सड़क पर आईईडी रखते हुए देखा हो।

यह भी पढ़ें: महिला पुलिस का दबदबाः बिहार में संख्या सबसे ज्यादा, अन्य राज्यों का ये हाल

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर

Tags:    

Similar News