MCD Elections 2022: 'जहां झुग्गी वहीं मकान' इन-सीटू परियोजना था सोनिया गांधी का सपना,..BJP बता रही अपना- सुभाष चोपड़ा

MCD Elections 2022: 'भाजपा और आम आदमी पार्टी गरीब विरोधी है। निगम चुनावों में दिल्ली वासी कांग्रेस को वोट दें, ताकि एक बार फिर हम उत्थान के लिए काम करें।' बोले अरविन्दर सिंह लवली।

Written By :  aman
Update: 2022-12-01 14:56 GMT

 प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार में कांग्रेस पार्टी की सक्रियता भी दिख रही है। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार (01 दिसंबर) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी में वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा, लगातार झूठ की बुनियाद और खोखले वादे और दावे कर बीजेपी तथा AAP दिल्ली वालों को केवल गुमराह कर रही है। कांग्रेस सरकार ने दिल्ली में गरीबों के लिए इन-सीटू परियोजना 'जहां झुग्गी वहीं मकान' और 'राजीव रत्न आवास' के तहत बनाए गए फ्लैट पर दोनों पार्टियां राजनीति कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने कई खुलासे किये। इस दौरान, दिल्ली नगर निगम चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Subhash Chopra), दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely), पूर्व सांसद परवेज हाशमी (Parvez Hashmi) और पूर्व विधायक एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज (Anil Bhardwaj) ने अपनी बात रखी। 

सोनिया का था सपना, बीजेपी बता रही अपना 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित सम्बोधित करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा कि, 'गरीबों के लिए 'जहां झुग्गी वहीं मकान' इन-सीटू परियोजना तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का सपना था। जिसे शहरी विकास मंत्री कमलनाथ व उपराज्यपाल ने मंजूरी देकर कालकाजी में व्यावसायिक जमीन को रिहायशी जमीन में तबदील करा, बिना झुग्गी वालों को हटाए 8,064 फ्लैट बनाने का रास्ता साफ किया। साल 2013 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया। जिसे 3 वर्षों में पूरा होना था। परंतु, पहले फेज में बने 3,000 फ्लैटों को 9 वर्ष बाद निगम चुनाव घोषणा से एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों को चाबी देकर बीजेपी ने निगम चुनावों में भुनाने का प्रयास किया।'

उन्होंने आगे कहा, 'कल शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने दिल्ली की जनता को 'जहां झुग्गी वहीं मकान' देने का वादा कर दिल्ली के 10 लाख झुग्गी वालों से वोट लेने के लिए गुमराह करने वाला बयान दिया। जबकि, वास्तविकता में ''जहां झुग्गी वहीं मकान'' का मॉडल कांग्रेस की विचारधारा व सोनिया गांधी की सोच की उपज है। उन्होंने कहा कि दिल्ली आज भी 675 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनियां है। कांग्रेस निगम की सत्ता में आने पर इन झुग्गी वालों का सर्वे कराकर बिना उन्हें हटाए जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत फ्लैट बनाकर देगी।'

सुभाष चोपड़ा-  BJP-AAP गरीबों के साथ कर रही ढोंग 

सुभाष चोपड़ा ने आगे कहा कि, बीजेपी और अरविन्द केजरीवाल गरीबों के हमदर्द बनने का ढ़ोंग कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। क्योंकि, गरीबों के उत्थान के लिए 'राजीव रत्न आवास' योजना के तहत कांग्रेस सरकार द्वारा 42,000 फ्लैट्स को बनाने के बावजूद AAP की केजरीवाल सरकार ने गरीबों को 9 वर्षों में भी आवंटित नहीं कर पाई। अब केन्द्र सरकार ने 17.2.2021 को बैठक कर इन फ्लैट्स को गरीबों को मालिकाना हक देने की जगह किराए पर देने की तैयारी कर रही है। जिस पर 16.6.2021 को केजरीवाल सरकार ने बैठक करके उन्हें किराए पर देने की सहमति पर मोहर लगा दी है। कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने राजीव रत्न आवास योजना के तहत फ्लैट बनाकर तैयार किए थे, जिन्हें आम आदमी पार्टी की केजरीवाल 8 वर्षों में देने असफल साबित हुई, क्योंकि इन्हें गरीबों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है।'

लवली बोले- केजरीवाल नई गारंटी दे रहे, पिछले का क्या? 

पूर्व मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि, 'दिल्ली नगर निगम चुनावों में अरविन्द केजरीवाल और भाजपा दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। केजरीवाल लगातार नई-नई गारंटी दे रहे हैं। पिछली गारंटी भूल रहे हैं। केजरीवाल निगम चुनावों में निगम कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी दे रहे है परंतु दिल्ली सरकार के हजारों कर्मचारी जो अनुबंध और अस्थाई रुप से काम कर रहे है उन्हें पक्का करने की कोई गारंटी नहीं दे रहे। केजरीवाल पिछली गारंटी को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने 2013 में दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में एफिडेविट बांट कर यह कहा था कि सत्ता में आते ही राजीव रत्न आवास के बने फ्लैटों का तुरंत प्रभाव से आवंटन करेंगे। परंतु 9 वर्षों में एक भी फ्लैट का आवंटन नहीं किया उल्टा कांग्रेस द्वारा मालिकाना हक देने की जगह भाजपा और आम आदमी पार्टी इन फ्लैटों को किराये पर देने की तैयारी कर रही है। यह गरीबों के हकों पर भाजपा और केजरीवाल का कुठाराघात है।'

लवली ने आगे कहा, 'भाजपा की केंद्र और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। जबकि कांग्रेस की केंद्र और शीला सरकार ने इन्हें पक्का करने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया था। केजरीवाल सरकार ने इस पर रोक लगा दी। दिल्ली में लैंड एक्यूशन पॉलिसी भी रुकी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी गरीब विरोधी है। निगम चुनावों में दिल्ली वासी कांग्रेस को वोट दें ताकि एक बार फिर हम दिल्ली वालों के हितों और उत्थान के लिए काम कर सकें।'

PM मोदी के पोस्टर लगाकर झूठे दावे कर रही 

पूर्व सांसद परवेज हाशमी ने कहा, 'दिल्ली में गरीबों के लिए राजीव रत्न आवास योजना के तहत बने फ्लेट और इन-सीटू परियोजना जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत बने फ्लैटों की शुरुआत दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार ने गरीबों के उत्थान और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए की थी। जिसके लिए कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने संसद में बिल लाकर गरीबों को मालिकाना हक देकर फ्लेट बनाकर देने की मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी अजीविका बिल, गरीबों के लिए मकान आदि बिल कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ही लागू किए गए। इन-सीटू परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी पोस्टर लगाकर भाजपा की स्कीम होने का दावा करके पूरी तरह से गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों की हितेषी रही है और भविष्य में भी गरीबों के हितों की रक्षा करती रहेगी।'

बीजेपी-आप गुमराह कर रही

वहीं, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा, कि '2.77 लाख गरीब लोगों ने 'राजीव रत्न आवास' योजना के तहत आवेदन किया था। साल 2013 तक लगभग 42000 फ़्लैट नरेला, घोघा, बवाना और सावदा में बनकर तैयार हो चुके थे परंतु, अरविन्द केजरीवाल की पक्षपात की नीति और योजना का नाम बदलने की राजनीति के तहत गरीब दिल्लीवालों को मकान अभी तक नहीं दिए गए। अब यह मकान जर्जर हालत में टूट रहे हैं। इन मकानों के टूटने से बवाना में 4 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।'

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आते ही गरीबों के अधिकारों को संरक्षण करते हुए जहां झुग्गी वहीं मकान परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झौपड़ी बस्तियों का सर्वे कराकर उन्हें बिना हटाए फ्लेट बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी निगम चुनावों में गरीबों को गुमराह करके अपने झूठ का आडंबर फैला रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विकसित मॉडल को एक बार फिर दिल्ली नगर निगम में आने के बाद लागू करेंगे। गरीबों को मकान का हक अधिकार के तहत पक्का मकान जब तक नहीं दिया जाता, गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलने नहीं दिया जाएगा।'

Tags:    

Similar News