EVM: जयराम रमेश ने दिया चुनाव आयोग को जवाब, कहा-'यही वजह है जो हम ईवीएम पर उठा रहे हैं सवाल'

EVM: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि हमारी मांग मानने के बजाय आयोग ने हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद एफएक्यू के जवाब पढ़ने की सलाह दी।

Update:2024-01-08 17:01 IST

EVM: जयराम रमेश ने दिया चुनाव आयोग को जवाब, कहा-'यही वजह है जो हम ईवीएम पर उठा रहे हैं सवाल': Photo- Social Media

EVM: ईवीएम को लेकर चल रही रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को जवाब देते हुए पत्र लिखा है। पत्र में कांग्रेस नेता ने लिखा कि '30 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन की तरफ से चुनाव आयोग को भेजे पत्र पर आयोग ने जवाब दिया है। मैंने चुनाव आयोग से ईवीएम और वीवीपैट पर चर्चा और सुझाव के लिए आयोग से मिलने का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने हमारी मांग को नहीं माना।'

 Photo- Social Media

सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि 'हमारी मांग मानने के बजाय आयोग ने हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद एफएक्यू के जवाब पढ़ने की सलाह दी। जब हमने कहा कि हमारे सवालों के जवाब इन एफएक्यू से नहीं मिल रहे हैं तो चुनाव आयोग ने हमारे सवालों को ही गलत बता दिया है। इससे साफ पता चलता है कि हम क्यों ईवीएम और वीवीपैट पर दर्शकों के सामने चर्चा मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, राजनीतिक पार्टियों के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट को लेकर चर्चा ना करना बेहद चिंताजनक बात है।'

Tags:    

Similar News