जम्मू एवं कश्मीर के BJP अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

Update:2018-06-21 19:05 IST

जम्मू : भाजपा की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी वाली फोन कॉल आई है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही इन धमकियों के बारे में राज्यपाल एन.एन. वोहरा और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर दिया है।"

यह भी पढ़ें .....जम्मू एवं कश्मीर महबूबा से मुक्त, घाटी राज्यपाल शासन ओर

रैना ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के विभिन्न शहरों- कराची, रावलपिंडी और मुजफ्फराबाद से इस तरह की कॉल आ रही हैं।"रैना ने हालांकि कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा, "मेरे लिए जो मायने रखता है, वह मेरा देश है।"

राज्य पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, क्योंकि अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं की गई है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News