J&K: बडगाम में सुरक्षाबलों ने ढेर किया 1 आतंकी, अन्य आतंकियों की तलाश जारी
जम्मू और कश्मीर के बड़गाम में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। बडगाम के करालपोरा में शुक्रवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी।;
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के बड़गाम में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। बडगाम के करालपोरा में शुक्रवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी।
यह भी देखें... उत्तर प्रदेश में देर रात चली IAS अफसरों की तबादला एक्सप्रेस
इसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया। इसी बीच आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की लाश बरामद कर ली है। साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षाबल अब अन्य आतंकियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।